CISF: पैसेंजर्स के लिए शुरू हुई थी यह स्‍कीम, अफसरशाही ने बनाया वेबसाइट का शो पीस, अब नहीं मिलेगी कोई मदद

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के लगभग सभी एयरपोर्ट्स की सुरक्षा संभाल रही सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्‍योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) पैसेंजर्स की सहूलियत को लेकर समय-समय पर नई स्‍कीम का ऐलान करती रही है. इन सभी स्‍कीम का मसकद बिना किसी स्‍वार्थ के एयरपोर्ट से हवाई यात्रा पर जाने वाली पैसेंजर्स की मदद करना होता था. हालांकि यह बात भी दीगर है कि सीआईएसएफ मुख्‍यालय से जारी होने वाली ये स्‍कीम कुछ समय तक तो ग्राउंड पर नजर आती है, पर जैसे-जैसे इन स्‍कीम्‍स पर अफसरशाही का रंग चढ़ना शुरू होता है, वह फील्‍ड से नदारद होना शुरू हो जाती है.

अफसरशाही की भेंट चढ़ चुकी सीआईएसएफ की एक ऐसी ही योजना का नाम ‘लॉस्‍ट एण्‍ड फाउंड’ स्‍कीम है. करीब दो दशक पहले इस स्‍कीम को उन पैसेंजर्स की मदद के लिए लॉन्‍च किया गया था, जो भूलवश अपना सामान एयरपोर्ट पर भूल कर चले जाते थे. इस स्‍कीम के पहले चरण में सीआईएसएफ के जवानों ने एयरपोर्ट पर लावारिस मिले सामान को एयरपोर्ट ऑपरेटर तक पहुंचाना शुरू किया. चूंकि उस समय कम्‍युनिकेशन के साधन इतने अच्‍छे नहीं थे, लिहाजा इस सामान की सूचना यात्रियों तक नहीं पहुंचाई जा सकती थी.

IGIA: यात्रियों का CISF पर फूटा गुस्‍सा, बदहाली के लिए बताया जिम्मेदार, कैजुअल-स्लो अप्रोच के लिए बोले 'शुक्रिया' | Delhi IGI Airport Passengers blamed CISF for mess said Thank you for casual-slow approach during security checkDelhi Airport, IGI Airport, CISF, Airport News, Delhi Airport News, Delhi Airport Latest News, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट लेटेस्‍ट न्‍यूज,

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर सिक्‍योरिटी चेक की लाइनों में घंटो जूझ रहे पैसेंजर्स का गुस्‍सा अब सीआईएसएफ पर फूटने लगा रहा है. अब पैसेजर्स सीआईएसएफ पर सीधे तौर पर लापरवाह और सुस्‍त होने का आरोप लगा रहा है. सीआईएसएफ को लेकर क्‍या कहना है पैसेंसर्ज का, जानने के लिए क्लिक करें.

सीआईएसएफ ने खोजा था समस्‍या का समाधान
कुछ समय बाद, इस समस्‍या का सीआईएसएफ ने एक समाधान खोजा और सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘लॉस्‍ट एण्‍ड फाउंड’ का कॉलम शामिल किया गया. लॉस्‍ट एण्‍ड फाउंड का यह कॉलम आज भी सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट का हिस्‍सा है. इस कॉलम में सीआईएसएफ की जद में आने वाले सभी एयरपोर्ट्स पर लावारिस मिलने वाले सामान की सूची जारी की जाने लगी. सीआईएसएफ के पूर्व महानिदेशक ओपी सिंह और राजेश रंजन ने इस स्‍कीम को खासतौर एक कदम और आगे बढ़ाया.

Delhi Airport, IGI Airport, Scheme for passengers, CISF Scheme, Delhi Airport News, Airport News, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, मुसाफिरों के लिए स्‍कीम, सीआईएसएफ की स्‍कीम, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज,

READ THIS ALSO :  साजिश के जाल में फंसा पूरा एयरपोर्ट, IB अफसरों के बाद लिस्‍ट में आया इनका नाम, सब पर लटकी कार्रवाई की तलवार
ने इस स्‍कीन को दिया नया आयाम

इन दोनों पूर्व महानिदेशकों ने यह सुनिश्चित किया कि एयरपोर्ट पर लावारिस मिले सामान को सबसे पहले यात्री तक पहुंचाने की कोशिश की जाए. जब किसी भी सूरत में जब पैसेंजर से संपर्क न हो सके, तभी उस सामान को एयरपोर्ट ऑपरेटर के पास जमा कराया जाए. एयरपोर्ट ऑपरेटर के पास सामान जमा कराने के बाद इसकी जानकारी वेबसाइट पर मौजूद लॉस्‍ट एण्‍ड फाउंड कॉलम पर जरूर उपलब्‍ध हो. इस कवायद ने न केवल पैसेंजर्स के दिल में सीआईएसएफ बेहद सकारात्‍मक छवि बनाई, उसे सभी स्‍टेक होल्‍डर्स की तरफ से खासी वाहवाही भी मिली.

एयरपोर्ट पर पार्क की थी कार, पार्किंग का बिल देख आया चक्कर, गाड़ी की हालत देख उड़ गए होश | Delhi airport MLCP car parking charges more than Lucknow air return ticket broken car locks | Delhi Airport, IGI Airport, Car Parking in Delhi Airport, Delhi Airport Car Parking Charges, MLCP Car Parking Charges, Delhi Airport News, Airport News, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्‍ली एयरपोर्ट में कार पार्किंग, दिल्‍ली एयरपोर्ट कार पार्किंग चार्जेज, एमएलसीपी कार पार्किंग चार्जेंज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज,

एयरपोर्ट पर कार पार्किंग चार्ज के नाम पर एक यात्री से इतने रुपए वसूल लिए गए, जितने रुपयों में आप लखनऊ का रिटर्न टिकट खरीद लें. मामला यही पर खत्‍म नहीं होता, वह जब अपनी कार के पास पहुंचा तो उसके हाल देखकर उसके होश उड़ गए. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

और, सीआईएसएफ की कार्य शैली में होने लगा बदलाव
सीआईएसएफ के पूर्व महानिदेशक राजेश रंजन के सेवानिवृत्‍त होने के बाद सीआईएसएफ में नया बदलाव शुरू हुआ. ‘खाकी विद स्‍माइल’ की थीम पर काम करने वाली सीआईएसएफ की कार्यशैली स्‍टेट पुलिस‍िंग का रंग लेने लगी. कल तक सीआईएसएफ के जो जवान खुद को आधिकारिकत तौर पर मुसाफिरों का ‘मददगार’ बताते थे, आज उन्‍होंने खुद को एक सीमित ढर्रे से बांध लिया है. अब उन्‍हें न ही मुसाफिरों की मदद से मतलब है और न ही उनकी परेशानियों. यहां आपको स्‍पष्‍ट कर दें कि इस बदलाव के लिए ये सीआईएसएफ के जवान और जूनियर ऑफिसर्स बिल्‍कुल भी जिम्‍मेदार नहीं हैं.

READ THIS ALSO :  रहस्य और रोमांच से भरा है तेलंगाना का यह द्वीप, खूब लुभाते हैं यहां के नजारे, फिशिंग-बोटिंग का आनंद ले सकते हैं पर्यटक

मौजूदा स्थिति के लिए कौन है असल जिम्‍मेदार?

असल जिम्‍मेदार है अफसरशाही. और इसी अफसरशाही ने ‘लॉस्‍ट एण्‍ड फाउंड’ जैसे महत्‍वपूर्ण स्‍कीम को सीआईएसएफ की वेबसाइट का शो पीस बनाकर छोड़ दिया है. उदाहरण के तौर पर बताएं तो 2 सितंबर को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री से भारतीय और विदेश करेंसी सहित एयर बड्स, टैब मिले हैं, लेकिन जब आप सीआईएसएफ की वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां पर आपको नो आइटम फाउंड की जानकारी मिलेगी. देखते ही आने वाले समय में सीआईएसएफ अपनी इन स्‍कीम्‍स को अमलीजामा पहनाती है या फिर वेबसाइट का शो पीस बनाकर र

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top