चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट प्रभु श्री राम की तपोस्थली रही है. क्योंकि यहां प्रभु श्री ने अपने वनवास काल के दौरान साढ़े ग्यारह साल यहां व्यतीत किए थे. ऐसे में अब पर्यटन विभाग ने चित्रकूट के पर्यटन केंद्रों के सौंदर्यीकरण और विकास की रूपरेखा तैयार कर ली है.
इस परियोजना में चित्रकूट के प्रसिद्ध रामघाट के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा. जिसके सौंदर्यीकरण के बाद वह आकर्षण का केंद्र रहेगा. बता दें कि रामघाट के तट में रोज हजारों की तादाद में श्रद्धालु मंदाकिनी नदी में स्नान करने पहुंचते हैं.
करोड़ों रुपए से होगा इस घाट का सौंदर्यीकरण
धर्म नगरी चित्रकूट के रामघाट में विकास और मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया को 18.30 करोड़ की लागत से पूरा किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है,जिसमे सांस्कृतिक व शहरी कायाकल्प के मद्देनजर मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित रामघाट का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, जिसमे स्ट्रीट लाइट, रामघाट में लगे स्टोन का रिप्लेसमेंट, भक्तों को आकर्षण करने वाली लाइटिंग के साथ साथ कई अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे. इस कार्य को 2 सालों पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
डीएम ने दी जानकारी
वहीं, रामघाट में हो रहे सौंदर्यीकरण मामले में डीएम चित्रकूट शिवशरण पा जीन ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा रामघाट के सुंदरीकरण का कार्य 18.30 करोड़ रुपए से किया जाना है, जिसमे वहां स्टोन का रिप्लेसमेंट, रामघाट में सुंदर आकर्षक लाइटों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार इसको बनारस की तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसका कार्य शुरू हो चुका है.
Tags: Best tourist spot, Chitrakoot News, Local18, Tourist spots, Travel, Travel 18, UP news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 10:15 IST