जब भी कोई तीज या त्योहार लॉन्ग वीकेंड में पड़ता है, तो कई लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। दिवाली के मौके पर भी कई लोग अपने घर चले जाते हैं, तो कई लोग दिवाली सेलिब्रेट करने किसी शानदार जगह पहुंच जाते हैं।
अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और दिवाली के मौके पर आसपास घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप दिल खोलकर दिवाली पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं।
ढोसी हिल्स (Dhosi Hills)
दिल्ली एनसीआर में मौजूद ढोसी हिल्स के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। ऐसे में आपको बता दें कि यह खूबसूरत हिल्स हरियाणा के नारनौल शहर में स्थित है, जो अरावली पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है। इसे कई लोग ढोसी का पहाड़ के नाम से भी जानते हैं।
अरावली पर्वत शृंखला के अंतिम छोर पर मौजूद ढोसी हिल्स को दिल्ली एनसीआर वालों के लिए एक बेस्ट वीकेंड डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां ऐसे कई ऐतिहासिक फोर्ट और महल है, जिसे दिवाली पार्टी के लिए बुक कर सकते हैं। ढोसी हिल्स के आसपास में स्थित चट्टानों के बीच आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
- दूरी-दिल्ली एनसीआर से ढोसी हिल्स की दूरी करीब 103 किमी है।
तिजारा फोर्ट (About tijara fort)
दिल्ली एनसीआर में किसी फोर्ट को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो को लोग नीमराना फोर्ट का ही नाम लेते हैं, लेकिन तिजारा फोर्ट का नाम बहुत कम लोग ही लेते हैं। तिजारा फोर्ट राजस्थान के अलवर में स्थित एक ऐतिहासिक फोर्ट होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी माना जाता है।
तिजारा फोर्ट अपनी खूबसूरती के साथ-साथ शाही मेहमान नवाजी के लिए भी जाना जाता है। यह फोर्ट एक हेरिटेज होटल है, जहां आप रूम बुक करके रात भर पार्टी कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह फोर्ट एक पहाड़ी की चोटी पर मौजूद है। पहाड़ी की चोटी से आसपास का बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देता है।
नोट: इस फोर्ट को लेखक भी एक्सप्लोर कर चुका है।
- दूरी-दिल्ली एनसीआर तिजारा फोर्ट की दूरी करीब 111 किमी है।
मुरथल (Murthal)
दिवाली पार्टी का मजा तब और अधिक बढ़ जाता है जब खाने की टेबल पर कुछ लजीज और स्वादिष्ट व्यंजन मौजूद हो। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो दिवाली पार्टी के लिए मुरथल से बेहतरीन जगह आपको नहीं मिलेगी।
दिल्ली-एनसीआर में मौजूद मुरथल एक ऐसी जगह है, जहां दिवाली के शाम हजारों लोग खाना-खाने या पार्टी के लिए पहुंचते हैं। मुरथल में आप पंजाबी व्यंजनों के साथ-साथ विदेशी डिशेज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। मुरथल में आप कुछ मजेदार एक्टिविटी भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि दिवाली के मौके पर मुरथल के लगभग हर होटल को लाइटों से सजा दिया जाता है।
- दूरी-दिल्ली एनसीआर से मुरथल की दूरी करीब 44 किमी है।
नैनीताल (Nainital)
अगर आप पहाड़ों के बीच में दिवाली पार्टी सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद नैनीताल पहुंच जाना चाहिए। दिल्ली एनसीआर से नैनीताल थोड़ी दूरी पर है, लेकिन यह हिल स्टेशन आपकी पार्टी में चार चांद लगा सकता है।
नैनीताल में पार्टी एन्जॉय करने के साथ-साथ ऊंचे-ऊंचे पहाड़, देवदार के पेड़, घास के मैदान और खूबसूरत नैनी झील को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप पहाड़ों के बीच में रूम बुक करके यादगार पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं। नैनीताल में आप नैनी झील में बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट और केव गार्डन जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
- दूरी-दिल्ली एनसीआर से नैनीताल की दूरी करीब 230 किमी है।
इन जगहों पर भी पहुंचें
दिल्ली एनसीआर में अन्य और भी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप दिवाली पार्टी के लिए डेस्टिनेशन बना सकते हैं। इसके लिए आप करीब 214 किमी दूर भरतपुर, 52 किमी दूर स्थित मानेसर और करीब 85 किमी दूर स्थित पानीपत भी पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@naam_o_nisha,nainital.info/instagram