Airport: पहले उतरवाए पैसेंजर के कपड़े, ब्‍लेड से किए अंडरवियर के चीथड़े, फिर… फटी रह गईं सबकी आंखें


Airport News: विदेश से आए एक मुसाफिर को उसकी एक हरकत इतनी भारी पड़ जाएगा, उसने कभी सपने में भी नहीं सोंचा होगा. इस हरकत की वजह से पहले उसे दर्जनों अनजान लोगों के सामने अपने तन से सारे कपड़े उतारने पड़े. इसके बाद, शरीर में बचा इकलौता अंडरवियर भी उतारना पड़ गया. इसके बाद, इस मुसाफिर के अंड‍रवियर को इसी के सामने कटर से चीथड़े कर दिए गए. यह मामला यहीं पर खत्‍म नहीं हुआ, इस सब के बाद इस मुसाफिर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया.

दरअसल यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट का है. कस्‍टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली फ्लाइट्स के पैसेंजर पर अपनी निगाह बनाए हुए थे. इसी बीच, एआईयू के एक अफसर की निगाह कस्‍टम ग्रीन चैनल की तरफ बढ़ रहे एक मुसाफिर पर जाकर रुक जाती है. इस मुसाफिर के चेहरे पर लगातार बदल रहे भाव एआईयू टीम को कुछ इशारा कर रहे थे. इन इशारों को पढ़ने के बाद एआईयू टीम ने इस पैसेंजर को जांच के लिए रोक लिया.

यह भी पढ़ें: फॉरेन से अंकल लाए थे ‘टेस्‍टी’ फूड, पैकेट के अंदर से निकला 10 करोड़ का… देखते ही उड़ गए सबके होश… फुकेट से लौकर आए अंकल अपने साथ टेस्‍टी फूड लेकर आए थे. लेकिन जैसे ही इन पैकेट्स को खोला गया तो उसके भीतर से निकला 10 करोड़ का… इसके बाद कस्‍टम ने अंकल को गिरफ्तार कर पैकेट के भीतर से निकला सामान जब्‍त कर लिया. क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

READ THIS ALSO:  बिहार के इस खूबसूरत वॉटरफॉल के सामने केरल जैसी जगह भी फेल, घूमने जाएं तो कभी न करें मिस, जानें लोकेशन

हैरान करने वाला था इंटेरोगेशन रूम का नजाराजांच के दौरान, डीएफएमडी और एचएचएमडी ने पॉजिटिव साइन दिए. जिसके बाद, इस पैसेंजर को इंटेरोगेशन के लिए एआईयू रूम ले जाया गया. चूंकि डीएफएमडी और एचएचएमडी ने कमर के पास कुछ संदिग्‍ध होने का अलर्ट दिया था. लिहाजा, इस शख्‍स के कमर के पास पैट डाउन सर्च किया गया. सर्च के दौरान, टीम ने महसूस किया कि इस पैंसेजर की अंडरवियर का बेल्‍ट एरिया काफी मोटा है. लिहाजा, इस शख्‍स को कपड़े उतारने के लिए कहा गया. कपड़े उतारने के बाद जो दिखा वह हैरान करने वाला था.

दरअसल, इस पैसेंजर ने एक नहीं दो अंडरवियर पहन रखे थे, जो सचमुच सभी को हैरान करने वाला था. अब इस शख्‍स से ऊपर पहनी हुई अंडरवियर उतारने के लिए कहा गया. इस अंडरवियर को हाथ में लेते ही एआईयू अफसरों को लग गया कि यहां सबकुछ गड़बड़ है. दरअसल, इस अंडरवियर का भार करीब डेढ़ किलो से ऊपर थी. जब इस अंडरवेयर के बेल्‍ट एरिया को ब्‍लेड से काटा गया, तो उसके भीतर से एक सफेद स्ट्रिप निकली. इस स्ट्रिप के भीतर से करीब 1321 ग्राम गोल्‍ड पेस्‍ट बरामद किया गया.

यही भी पढ़ें: सेंट पीटर्सबर्ग जाने को पहुंचा था एयरपोर्ट, हिंदी में.. ऐसी साजिश का हुआ खुलासा, सन्‍न रह गईं सुरक्षा एजेंसियां… ताशकंद के रास्‍ते सेंट पीटर्सबर्ग जाने के लिए दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचे एक युवक को आईजीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान, इस युवक ने कई ऐसे खुलासे किए हैं, जिन्‍हें जानने के लिए तमाम सुरक्षा एजेंसियां सन्‍न रह गई हैं. क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

READ THIS ALSO:  कम पैसों में ज्यादा मजा...New Year celebration के लिए ये जगह हैं चीप एंड बेस्ट, कपल्स और बैचलर दोनों जा सकते हैं

गोरखधंधे में शामिल लोगों की तलाश है जारीइस बरामदगी के बाद, पैसेंजर का भांड़ा फूटकर सबसे सामने आ गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कस्‍टम के अनुसार, यह पैसेंजर जेद्दा से कुवैत होते हुए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. इस पैसेंजर से पूछताछ जारी है. कस्‍टम की टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पैसेंजर के साथ गोल्‍ड तस्‍करी के धंधे में और कौन-कौन शामिल हैं.
Tags: Airport Diaries, Delhi airport, Delhi news, Gold smuggling case, IGI airportFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 13:21 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top