Airport: गिड़गिड़ाती रही युवती, अफसर को ना आया तरस, फिर जो हुआ, फटी रह गईं सबकी आंखें

Airport News: एयरपोर्ट के इंटरनेशनल एराइवल हॉल में एक युवती लगभग गिड़गिड़ाते ही हुए एक अफसर से कह रही है कि सर… मुझे छोड़ दो. लेकिन, इस युवती के गिड़गिड़ाने और आंखों से बहते आंसुओं का अफसर पर कोई असर नहीं पड़ता. वह इन सब चीजों को दरकिनार कर वही करता है, जो उसे करना है. इसी बीच, वहां पर कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर वहां मौजूद तमाम लोगों की आंखें तो फटी की फटी रह जाती है, लेकिन इस अफसर के चेहरे पर एक गहरी मुस्‍कान तैरने लगती है. इस पूरे मामले का पटाक्षेप इस युवती और इसके पति की गिरफ्तारी के साथ होता है.

दरअसल, यह पूरा मामला मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. एयरपोर्ट से गोल्‍ड स्‍मगलिंग की लगातार बढ़ती कोशिशों को देखते हुए कस्‍टम प्रिवेंटिव के अफसरों का पूरा ध्‍यान इन दिनों खाड़ी देशों से आने वाली फ्लाइट्स पर टिका हुआ है. इसी कवायद के तहत, 24 अगस्‍त को जेद्दा से आई फ्लाइट के पैसेंजर्स पर कस्‍टम अफसर अपनी निगाहें जमाए हुए थे. तभी उनकी नजर ग्रीन चैनल की तरफ आती एक युवती पर पड़ती है. रूटीन प्रक्रिया के तहत, इस युवती के ट्रॉली बैग को एक्‍सरे मशीन में डाला जाता है. इसके बाद, एक्‍सरे डिस्‍प्‍ले पर जो नजर आता है, उसे देखकर कस्‍टम अफसरों की आंखें चौड़ी हो जाती हैं.

दुबई से 'खाली हाथ' पहुंचा एयरपोर्ट, तो ठनक गया अफसर का माथा, पूछताछ में खुला एक ऐसा राज, खिसक गया सबका दिमाग | Customs arrested Kenyan passenger created stir at delhi airport came from dubai by Air India flight AI 918 Delhi Airport, IGI Airport Air India, AI 918 status, gold smuggling, customs, airport news, Delhi airport news, latest airport news, latest Delhi airport news, Delhi news, Dubai Delhi flight, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट एयर इंडिया, एआई 918 स्‍टेटस, सोने की तस्‍करी, कस्‍टम, एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, लेटेस्‍ट एयरपोर्ट न्‍यूज, लेटेस्‍ट दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली न्‍यूज, दुबई दिल्‍ली फ्लाइट,

खंगालने पर भी कुछ नहीं मिला, और फिर…
मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीनियर अफसर के अनुसार, कस्‍टम अफसर इस युवती से पूछते हैं कि आपने अपने बैग में कुछ छिपाया तो नहीं है. जिसके जवाब में यह युवती सिर हिलाकर ना में जवाब देती है. कस्‍टम अफसर अपना सवाल फिर दोहराते हैं, लेकिन युवती पूरे कॉन्फिडेंस से फिर बोलती है कि बैग में कुछ नहीं है, चाहें तो आप बैग की तलाशी ले लें. कस्‍टम अफसर बैग के साथ युवती और उसके पति को लेकर एक तरह आ जाते हैं और फिर शुरू होता है, बैग की तलाशी का सिलसिला. पूरा बैग खंगालने के बावजूद बैग से कस्‍टम के अफसरों को कुछ नहीं मिलता है.

विदेश जाने को खुशी-खुशी पहुंचे एयरपोर्ट, वहां पता चला कुछ ऐसा, पैरों तले खिसकी जमीन | Delhi Police arrested three Kerala youths travelling to Paris from IGI Airport on basis of fake visas | Delhi Airport, IGI Airport, Delhi Police, Airport Police, Paris Visa, Airport News, Delhi Airport News, Fake Visa, दिल्‍ली एयरपोर्ट, आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्‍ली पुलिस, एयरपोर्ट पुलिस, पेरिस का वीजा, एयरपोर्ट न्‍यूज, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, फर्जी वीजा,

READ THIS ALSO :  वीकेंड पर आगरा जाने का है प्‍लान? ताजमहल के अलावा इन 5 खूबसूरत जगहों पर भी जरूर करें विजिट, यादगार रहेगा ट्रिप

कटर देखते ही गिड़गिड़ाने लग गई युवती
इसी बीच, एक कस्‍टम अफसर के हाथ कटर देखकर युवती के चहरे के भाव बदलने लगते हैं. जैसे ही कस्‍टम अफसर ने कटर बैग को काटने के लिए बढ़ाया, यह युवती गिड़गिड़ाने लगती है. यह गिड़गिड़ाने से भी बात नहीं बनती, तो वह रोना शुरू कर देती है. लेकिन इस सब का कस्‍टम के अफसरों पर कोई असर नहीं पड़ता है. वह बैग की बीडिंग को काटना शुरू करते हैं. इस बीडिंग के भीतर से एक सिल्‍वर कलर की तार निकलना शुरू होती है. यह देखकर युवती की सांसे लगभग फूलने लग जाती है और उसे समझ में आ जाता है कि उसकी चोरी पकड़ी गई है.

ACC, CISF, Central Industrial Security Force, Director General of CISF, RS Bhatti, Rajwinder Singh Bhatti, Bihar DGP RS Bhatti, new Director General of CISF, Who became the new Director General of CISF, CISF News, एसीसी, सीआईएसएफ, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआईएसएफ के महानिदेशक, आरएस भट्टी, राजविंदर सिंह भट्टी, बिहार डीजीपी आरएस भट्टी, सीआईएसएफ के नए महानिदेशक, कौन बना सीआईएसएफ का नया महानिदेशक, सीआईएसएफ न्‍यूज,

24 कैरेट शुद्ध सोने से बना था बैग से निकला तार
मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात सीनियर अफसर ने बताया कि बैग की बीडिंग से निकला तार दिखने में भले ही सिल्‍वर का था, लेकिन उसे वास्‍तव में 24 कैरेट का शुद्ध सोना था. इस तार को बनाने में करीब 2.779 किलो सोना का इस्‍तेमाल किया गया था. जिसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 1.87 रुपए के आसपास है. उन्‍होंने बताया कि मामूली से ट्रॉली बैग में सोने की बीडिंग लगाने का मकसद कस्‍टम अफसरों की आंख में धूल झोंक कर सोना तस्‍करी की वारदात को अंजाम देना था. इस मामले में मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कस्‍टम टीम ने इस युवती और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Leave a Reply

x
error: Content is protected !!
Scroll to Top