अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचने से लेकर रुकने तक की सारी जानकारी, ये है घूमने जाने का सबसे सही समय

रिपोर्ट- रतन गोठवाल

अजमेर: राजस्थान के अजमेर में बनी सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह दुनिया भर में मशहूर है. इसे अजमेर शरीफ दरगाह नाम से ज्यादातर लोग जानते हैं. यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु ख्वाजा साहब के दर्शन करने आते हैं. ऐसे में उनके मन में कई तरह के सवाल आते हैं कि दरगाह पर कैसे पहुंचे, दरगाह की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय कब होगा, दरगाह के खुलने और बंद होने का समय क्या होता है? इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको बताएंगे.

अजमेर में कई सालों से फूलों की दुकान लगा रहे शाहनवाज ने आने से लेकर ठहरने और दरगाह के खुलने और बंद होने तक की सारी जानकारी दी है.

अजमेर शरीफ दरगाह कैसे पहुंचें?
अगर आप ट्रेन से अजमेर आते हैं तो स्टेशन से दरगाह के लिये आपको ऑटो और रिक्शा आसानी से मिल जाएंगे. अपने पर्सनल वाहन से भी दरगाह तक पहुंच जाएंगे. अगर आप फ्लाइट से जाते हैं तो जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद ट्रेन या बस द्वारा दरगाह पहुंच सकते हैं. हालांकि, किशनगढ़ में भी एयरपोर्ट है लेकिन, वहां अभी बहुत कम फ्लाइट ही अवेलेबल रहती हैं.

क्या है दरगाह जाने का सही समय?
टाइमिंग की बात करें तो गर्मियों में यहां आने का समय सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक रहता है. अगर सर्दियों की बात करें तो अजमेर शरीफ दरगाह पर आने का समय सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक रहता है.

कितने तक मिलते हैं कमरे?
यहां आपको न्यूनतम 500 रुपये से लेकर 4,000 हजार रुपये तक होटल के कमरे मिल सकते हैं. होटल का चार्ज इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप एसी कमरा ले रहे हैं या नॉन एसी. दरगाह के आस-पास आपको बहुत से होटल और गेस्ट हाउस मिल जायेंगे.

READ THIS ALSO:  MP Heritage Train - 20 रूपये में, एमपी की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन का सुहाना सफ़र करने की सम्पूर्ण जानकारी

जा सकते हैं सभी धर्म के लोग
मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर किसी भी धर्म से जुड़े लोग जा सकते हैं. बस आपको दरगाह के तौर-तरीकों से वाकिफ होना चाहिए.

खाने-पीने की व्यवस्था और सही समय
यहां कई होटल हैं जहां से आप आप वेज या नॉनवेज जो भी खाने के शौकीन हैं वो आर्डर कर सकते हैं. दरगाह की यात्रा करने के लिए सही समय की बात करें तो सबसे अच्छा समय अक्टूबर से नवंबर के बीच होता है. इस सीजन में मौसम खुशनुमा होता है इसलिए आप दरगाह के अलावा अजमेर की बाकी जगहों पर भी आराम से घूम सकते हैं.

Tags: Local18

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top