गोरखपुर: दीपावली और दशहरा और छठ त्योहारों के मौसम में गोरखपुर से दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक नई वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जो गोरखपुर होकर चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस और राधिकापुर के बीच संचालित होगी, जिससे त्योहारों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

जानें कब से चलेगी ट्रेन
रेलवे ने ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. आनंद विहार से यह स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से हर रविवार को चलेगी, जबकि राधिकापुर से 8 अक्टूबर से हर मंगलवार को वापसी यात्रा होगी. ट्रेन गोरखपुर होकर गुजरेगी, जिससे उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को बड़ा फायदा होगा.

ट्रेन का समय और मार्ग
यह वीकली स्पेशल ट्रेन 14012/14011 नंबर से चलेगी. आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन रात 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 3 बजे मुरादाबाद, 8:22 बजे सीतापुर, 11:30 बजे गोंडा होते हुए दोपहर 3 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया और मोतिहारी होते हुए तीसरे दिन सुबह 7 बजे राधिकापुर पहुंचेगी.

जानें ट्रेन के वापसी का समय
वापसी में ट्रेन राधिकापुर से सुबह 10:30 बजे प्रस्थान करेगी और गोरखपुर होते हुए तीसरे दिन शाम 6:50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. इससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी और त्योहारों में टिकट की मारामारी से बचा जा सकेगा.

जानें ट्रेन में कोच की व्यवस्था
इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें AC-1 प्रथम श्रेणी, AC-2 द्वितीय श्रेणी, AC-3 तृतीय श्रेणी, 8 स्लीपर कोच और 3 साधारण कोच शामिल हैं. इसके अलावा 1 जनरेटर और लगेज यान और 1 एलएसएलआरडी कोच भी होगा. इससे सभी श्रेणियों के यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. रेलवे ने यह फैसला त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए लिया है.

READ THIS ALSO:  कश्मीर ही नहीं...यहां भी है सुंदर-शांत झील, शानदार वादियों को देख मिलेगा सुकून, खर्चा भी नहीं होगा ज्यादा

Tags: Festival Special Trains, Gorakhpur news, Local18, UP news

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top