जी हां, फिलीपींस के बोहोल प्रांत में एक ऐसा हिल्स मौजूद है, जिसे पूरी दुनिया चॉकलेट हिल्स के नाम से जानती है। इस हिल्स की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां दुनिया के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको चॉकलेट हिल्स की खासियत और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं।

क्यों कहते हैं चॉकलेट हिल्स? (Why Called Chocolate Hills)

Why Called Chocolate Hills

चॉकलेट हिल्स के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण चूना पत्थरों के द्वारा हुआ है। चॉकलेट हिल्स में करीब 12 सौ से अधिक टीले मौजूद हैं, जो सर्दियों के मौसम में घास से ढके रहते हैं।

चॉकलेट हिल्स सर्दियों में हरा-भरा दिखाई देता है, तो गर्मियों में चॉकलेट की तरह दिखाई देता है। कहा जाता है कि गर्मियों के हिल्स की सभी घास सूख जाती है, जिसके चलते हिल्स बिल्कुल चॉकलेट की तरह दिखाई देते हैं। इसलिए इसे पूरी दुनिया में चॉकलेट हिल्स के नाम से जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें:Chhattisgarh Travel: क्या आपने छत्तीसगढ़ के सिरपुर का दीदार किया? नजारा देख दिल झूम उठेगा

चॉकलेट हिल्स की खासियत (Why Chocolate Hills Famous)

Why Chocolate Hills Famous

फिलीपींस के बोहोल प्रांत में स्थित चॉकलेट हिल्स खूबसूरती का असीम भंडार माना जाता है। इस खूबसूरत हिल्स को कई लोग दुनिया सा आठवां अजूबा तक के नाम से भी जानते हैं। यहां हमेशा सैलानियों की भीड़ मौजूद रहती हैं।

चॉकलेट हिल्स को छोटे-छोटे पहाड़ या टीले का घर बोला जाता है। यहां की हरियाली और नजारे सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करते हैं। कहा जाता है कि मानसून में यह हिल्स जन्नत का काम करता है। यह हिल्स करीब 50 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।

READ THIS ALSO:  Pachmatha Temple: एक दिन में तीन रंगों में नजर आती है मां लक्ष्मी की चमत्कारी मूर्ति, धनतेरस पर मांगी हर मुराद होती है पूरी | pachmatha laxmi temple jabalpur myth and facts

यूनेस्को की विश्व धरोहर है चॉकलेट हिल्स

how many hills in chocolate hills

चॉकलेट हिल्स सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि भूवैज्ञानिक के चलाए यह यूनेस्को की विश्व धरोहर में भी शामिल है। चॉकलेट हिल्स में घास तिकोने के आकार की होती है और करीब-करीब सबका आकार एक बराबर ही होता है।

चॉकलेट हिल्स यूनेस्को की विश्व धरोहर ही नहीं, बल्कि फिलीपींस का राष्ट्रीय भूवैज्ञानिक स्मारक भी माना जाता है। कहा जाता है कि चॉकलेट हिल्स स्थानीय लोककथाओं और पौराणिक कथाओं में भी शामिल रहता है।

क्या चॉकलेट हिल्स को एक्सप्लोर किया जा सकता है?

chocolate hills in bohol philippines

जी हां, चॉकलेट हिल्स को एक्सप्लोर किया जा सकता है, लेकिन इस हिल्स के बीच कोई नहीं जा सकता है, क्योंकि यह यूनेस्को की विश्व धरोहर में भी शामिल है। ऐसे में चॉकलेट हिल्स को दूर से ही एक्सप्लोर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:हिमाचल में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे गांव को एक्सप्लोर किया? खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे आप

चॉकलेट हिल्स से जुड़े अन्य रोचक तथ्य

how chocolate hills formed

चॉकलेट हिल्स से कई रोचक तथ्य जुड़े हुए हैं। पहला-कहा जाता है कि इस हिल्स को दो राक्षसों ने मिलकर बनाया था। दूसरा- कहा जाता है कि राक्षसों के बच्चे एक खेल के मैदान में खेल रहे थे और उन्होंने पहाड़ के कई केक बनाएं। वर्षों बाद ये केक पहाड़ और टीले में तब्दील हो गए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@iamlaine24,Philippines/insta

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top