पिंक सिटी के नाम से जाना जाने वाला शहर जयपुर, घूमने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है। यह भारत के सबसे आकर्षक और सांस्कृतिक जगहों में से एक है। यह ऐतिहासिक किलों, महलों और रंग-बिरंगी संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां केवल देश ही नहीं विदेशी पर्यटक भी घूमने आते हैं। जयपुर में आप कहीं भी चले जाएं, आपको हर जगह विदेशी पर्यटक देखने को मिल जाएंगे।

यह शहर अपने किले और महल जैसे आमेर किला, जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला और सिटी पैलेस के लिए जैसी जगहों के लिए जाना जाता है। लेकिन जब यहां यात्रा के दौरान आप बार-बार किले देखने जाते हैं, तो इसके बाद आपको कुछ अलग जगह जाने का मन करता है। अगर आप किले देखने के बाद कोई एडवेंचर एक्टिविटी करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जयपुर में कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

जयपुर में पैराग्लाइडिंग

jaipur adventure activity places for couples1

किले और महल देखकर अगर बोर हो गए हैं, तो आप पैराग्लाइडिंग करने का रोमांचक अहसास ले सकते हैं। यह पर्यटकों को शहर की खूबसूरती को खास अहसास करवाता है। जयपुर की ऊंची पहाड़ियों और खुली जगहों के कारण यह एक्टिविटी और भी मजेदार हो जाती है। पैराग्लाइडिंग करते हुए जब आप सुंदर शहर का नजारा देखेंगे, तो वाकई आपको जयपुर की असली खूबसूरती के बारे में पता चलेगा। आसमान से शहर की प्राकृतिक सुंदरता को भी अनोखे अंदाज में देखने का मौका मिलता है। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए यह एक बेहतरीन एक्टिविटी लगेगी।परिवार के साथ जयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

READ THIS ALSO:  Karnataka Hidden Places: कर्नाटक की इस शानदार जगह नहीं घूमा तो फिर आपका घूमना है बेकार | best places to visit in kudremukh karnataka
  • लोकेशन- रजनी विहार, अजमेर रोड, हीरापुरा, जयपुर, राजस्थान
  • समय- सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक
  • रविवार के दिन बंद रहता है।

मोटर पैराग्लाइडिंग

मोटर पैराग्लाइडिंग

मोटर पैराग्लाइडिंग भी पर्यटकों की सबसे पसंदीदा एक्टिविटी में से एक है। राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों के बीच, पैराग्लाइडिंग जैसी रोमांचक गतिविधि का आनंद लेना एक अलग ही एहसास करवाता है।

  • टिकट प्राइस- प्रति व्यक्ति 2249 रुपये है। इसमें आपको 20 मिनट तक यात्रा करने का मौका मिलता है।
  • 500-700 फीट की ऊंचाई पर यात्रा कर पाते हैं।
  • 10 से 70 वर्ष तक के लोग ही इसमें यात्रा कर सकते हैं।
  • समय- प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक
  • शाम का समय प्रातः 03:00 बजे से सायं 07:00 बजे तक
  • लोकेशन- बगरू मेहला, अजमेर रोड, मैकडोनाल्ड के पीछे, जयपुर

हॉट एयर बैलून राइड

jaipur

जयपुर में हॉट-एयर-बैलून की सवारी के लिए आमेर किला और जल महल जा सकते हैं। यहां सुंदर नजारों के साथ-साथ आप सुंदर तस्वीरें भी कर सकते हैं। हॉट एयर बैलून उड़ाने वाला पायलट भी आपके साथ ही रहता है, इसलिए आपको परेशानी नहीं होगी, ध्यान रखें कि मौसम के बदलाव होने पर बैलून राइड नहीं करवाई जाती।यहजयपुर में घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

  • पैकेज फीस- प्रति व्यक्ति 11,499 रुपये
  • तीन व्यक्ति के साथ यात्रा करने पर कुल 43,000 रुपये देने होंगे।
  • एक बच्चे के लिए 1 घंटे की सवारी 7000 रुपये में होती है।
  • अप्रैल से जून तक सवारी सुबह 5:30 बजे शुरू होती है।
  • सितम्बर से मार्च तक आप सवारी सुबह 6:45 बजे और शाम 4:00 बजे ले सकते हैं।
READ THIS ALSO:  दिल्ली से कॉलेज स्टूडेंट्स कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 3 जगहों पर कम बजट में घूम आएं | mussoorie to nainital budget places in india for delhi college students

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top