Best Domestic Airport Lounge: सामने दिख रही तस्वीर फॉरेन के किसी फाइव स्टार होटल का नहीं, बल्कि भारत के एक एयरपोर्ट का लाउंज है. इस लाउंज की सुंदरता यहां आने वाले हर यात्री को सम्मोहित करने के लिए काफी है. शायद यही वजह है कि ट्रैवल एण्ड लीजर इंडिया ने इस लाउंज को देश का बेस्ट डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज और मोस्ट फेवरेट लाउंज के खिताब से नवाजा है. एयरपोर्ट लाउंज को यह खिताब वर्ल्ड क्लास ट्रैवल एक्सपीरियंस, पैसेंजर कंफर्ट, एलेगेंस और एक्सेप्शनल सर्विस के आधार पर दिया गया है. देखें, शानदार लाउंज की कुछ शानदार तस्वीरें…
Source link