IGIA: नेपाल की टिकट पर क्रॉस किया इमिग्रेशन चेक, दूसरी फ्लाइट में बोर्ड हो पहुंच गया कनाडा, फिर एयरपोर्ट पर…


IGI Airport. दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में एक युवक ने एयरपोर्ट में दाखिल होने से लेकर इमिग्रेशन चेक तक काठमांडू जाने वाली एक फ्लाइट के एयर टिकट का इस्‍तेमाल किया. वहीं सिक्‍योरिटी होल्‍ड एरिया में पहुंचने के बाद वह कनाडा जाने वाली फ्लाइट में सवार हो गया. आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि यह शख्‍स इस फ्लाइट से कनाडा पहुंचने में कामयाब भी हो गया.यहां आपको बता दें कि यह युवक गलती से कनाडा की फ्लाइट में नहीं बैठा था, बल्कि वह एक साजिश के तहत जान-बूझकर कनाडा जाने वाली फ्लाइट में सवार हुआ था. कनाडा पहुंचने के बाद वह अपनी साजिश में पूरी तरह से कामयाब होता, इससे पहले एयरपोर्ट पर कनाडा बॉर्डर अथॉरिटीज के अफसरों ने उसे पकड़ लिया. इस युवक से लंबी पूछताछ करने के बाद उसे आईजीआई एयरपोर्ट के लिए डिपोर्ट कर दिया गया.एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया आरोपी यात्रीआईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, 11/12 दिसंबर की देर रात यह युवक आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां उसे ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के अफसरों ने उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी युवक की पहचान 25 वर्षीय दिलराज सिंह के तौर पर हुई. वह मूल रूप से पंचकुला (हरियाणा) का रहने वाला है. तफ्तीश के दौरान, दिलराज के पास कनाडा बॉर्डर अथॉरिटी द्वारा जारी डिपोर्टेशन पेपर के अलावा कोई भी ट्रैवल डॉक्‍यूमेंट मौजूद नहीं था.एसएचए में दिया गया दूसरे का पासपोर्ट और ग्रीन कार्डपूछताछ के दौरान, उसने बताया कि उसके एजेंट ने उसे काठमांडू का टिकट लेकर एयरपोर्ट भेजा था. इमिग्रेशन चेक के बाद जब वह सिक्‍योरिटी होल्‍ड में पहुंचा तो एजेंट ने उसे किसी अन्‍य शख्‍स का पासपोर्ट, कनाडा का ग्रीन कार्ड और एयर टिकट थमा दी. इन्‍हीं दस्‍तावेजों की मदद से वह कनाडा तक पहुंचने में कामयाब हो गया, लेकिन एयरपोर्ट पर उसे वहां की सिक्‍योरिटी एजेंसी ने पकड़ लिया और पूछताछ के बाद उसे डिपोर्ट कर दिया गया.FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 12:00 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top