झारखंड होकर चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन, 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का होगा मौका… जानें IRCTC का प्लान


बोकारो. बोकारो के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे अंतर्गत आईआरसीटीसी(इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड) की ओर से 7 ज्योतिर्लिंग और शिरडी के दर्शन के लिए 12 रात और 13 दिनों की यात्रा की योजना बनाई गई है. इसके लिए 5 जनवरी 2025 से झारखंड के विभिन्न स्टेशनों से होकर भारत गौरव टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर बोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध होगी .

इस पैकेज के तहत यात्रियों को उज्जैन का ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, शिरडी और नासिक (त्रयमबकेश्वर ज्योतिलिंग) के दर्शन कराए जाएंगे. लोकल 18 खास बातचीत से बात करते हुए आईआरसीटीसी रांची के टूरिज्म अधिकारी अरविंद चौधरी ने बताया कि 5 जनवरी 2025 को झारसुगुड़ा से ट्रेन खुलेगी और 17 जनवरी को सभी तीर्थस्थल का भ्रमण कर लौटेगी. भारतीय रेलवेे द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए  33% रियायती दर पर टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है.

क्या होगा किरायायात्रा शुल्क की जानकारी देते हुए अरविंद ने बताया कि यात्रा के लिए इकनोमिक स्लीपर कक्ष में प्रति व्यक्ति किराया 24,330 रुपए तय किया गया है. वहीं, स्टैंडर्ड थर्ड एसी का किराया 42,655 रुपए लगेगा.यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को नाश्ते के साथ दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं पर्यटन स्थल पर ठहरने और घूमने के लिए होटल और गाड़ी की भी व्यवस्था होगी.

ऐसे करें बुकिंगइच्छुक पर्यटक आईआरसीटीसी के ऑफिशल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. वही ऑफलाइन बुकिंग के लिए बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन के फूड  प्लाजा और स्टेशन ऑफीसर मंटू कुमार से मोबाइल नंबर 8757874150 संपर्क कर टिकट बुकिंग करा सकते हैं . यात्रा के लिए स्लीपर के 610 सीट और एसी में 115 थर्ड शामिल है. 5 साल तक के बच्चों के लिए यात्रा निशुल्क होगी.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Life18, Local18, Special Train, Travel 18FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 08:18 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top