सर्दियों के दौरान घूमने के लिए बेस्ट हैं दक्षिण भारत की ये जगहें, इस मौसम में जरूर बनाये यहां जाने का प्लान


Best Tourist Place in Winter: सर्दियों में हर कोई घूमना चाहता है, क्योंकि इस महीने में दिन में गर्मी और सुबह-शाम ठंडक बनी रहती है, इसलिए ये महीने घूमने के लिए सबसे बेस्ट होते हैं. इन महीने में न तो ज्यादा गर्मी होती है और न ही सर्दी, ऐसे में आप भी आपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको दक्षिण भारत के कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जहां नवंबर के महीने में हरी-भरी वादियों और पहाड़ों का प्राकृतिक नजारा देख सकते हैं.

कूर्ग (कर्नाटक)

कर्नाटक का कूर्ग बेहद खूबसूरत जगह है. यहां सर्दी के मौसम में घूमने लायक कई सारी जगहें हैं. एबे फॉल्स एक बेहद खूबसूरत झरना है जो चारों तरफ से घने जंगलों से घिरा हुआ है. ऐसे में अगर आप फोटो खिचवाने के शौकीन हैं, तो यहां जा सकते हैं. इसके अलावा ‘राजा की सीट’ भी एक बेहद खूबसूरत जगह है, जहां आपको खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे देखने को मिलेगा, यहां से आप कूर्ग घाटी के प्राकृतिक नज़ारे देख सकते हैं. होन्नमाना केरे झील कूर्ग की सबसे बड़ी झील है. जिसका नजारा देख आप मोहित हो जाएंगे.

वायनाड (केरला)

सर्दी के महीने में केरल का वायनाड घूमने के लिए एक बेहद खूबसूरत जगह है. यहां के कई जगहों को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. बाणासुर सागर बांध, एडक्कल गुफाएं, चेम्बरा पीक यहां से हरियाली और मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा, ई3 थीम पार्क यहां आपको कई एडवेंचर करने का मौका मिल सकता है.

कोडईकनाल (तमिलनाडु)

सर्दियां शुरू होते ही आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ तमिलनाडु कोडईकनाल भी जा सकते हैं. अगर आप आराम करने के लिए किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो कोडईकनाल जगह आपके लिए बेस्ट रहेगी. यहां पर आप कुक्कल गुफाएं, तलैयार फॉल्स, स्तंभ चट्टानें, वट्टकनाली, कोकर्स वॉक, ब्रायंट पार्क, मोइर पॉइंट जैसे जगहों पर घूम सकते हैं.
Tags: Lifestyle, Tour and TravelsFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 12:42 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top