Christmas destination: क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए फेमस हैं भारत की ये जगहें, बनाएं इस साल प्‍लान, यादगार होंगी छुट्टियां


Places to visit in India during Christmas: क्रिसमस और और नए साल(New Year 2024) आते ही दिमाग में छुट्टियों की प्लानिंग शुरू हो जाती है. अगर आप भी इस क्रिसमस को सिर्फ केक और डेकोरेशन तक सीमित रखने के बजाय कुछ यादगार बनाना चाहते हैं, तो क्यों न भारत की कुछ स्‍पेशल जगहों की सैर की जाए? यहां की खूबसूरती, जगमगाती लाइट्स और कल्‍चरल डायवर्सिटी इस फेस्टिवल को और भी मजेदार बना देती हैं. तो चलिए, आपको बताते हैं कि इस क्रिसमस पर भारत की कौन-कौन सी जगहें आपका इंतजार कर रही हैं.

क्रिसमस 2024 पर भारत में घूमने के लिए बेहतरीन जगहें(top holiday spots for christmas 2024 in india)-

गोवा- गोवा क्रिसमस सेलिब्रेशन का हॉटस्पॉट है. चर्चों की रंग-बिरंगी सजावट, मिडनाइट मास और समुद्र के किनारों पर रातभर चलने वाली पार्टियां इसे खास बनाती हैं. यहां आप बैसिलिका ऑफ बॉम जीसस जैसे चर्च के क्रिसमस जाएंगे तो खूबसूरती में खा जाएंगे.

पॉन्डिचेरी– पॉन्डिचेरी में फ्रेंच कल्‍चर और क्रिसमस का मेल इसे खास बनाता है. यहां के चर्चों में होने वाली प्रार्थनाएं और सीबीच पर शांति से क्रिसमस मनाने का अनुभव कमाल का है.

कोलकाता- एंग्‍लोइंडियन्‍स की राजधानी कहा जाने वाला शहर कोलकाता में क्रिसमस का जश्न कमाल का होता है. पार्क स्ट्रीट की लाइटें, जगह जगह पर फूड फेस्टिवल्स वाकई आपको अंदर से आनंदित करेगा. इसके अलावा, सेंट पॉल्स कैथेड्रल में होने वाली प्रार्थना सभा और यहां का स्ट्रीट फूड क्रिसमस सेलिब्रेशन को और खास बनाते हैं.

मनाली- अगर आप क्रिसमस और न्‍यू ईयर पर विंटर वाइब्‍स को फील करना चाहते हैं तो मनाली परफेक्ट डेस्टिनेशन है. क्रिसमस पर यहां के होटलों और कैफे में खास सजावट और सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाता है. झिलमिल लाइट्स के बीच बर्फ से ढकी वादियां आपको दूसरी दुनिया में ले जाती हैं.

READ THIS ALSO:  एयरपोर्ट पर स्‍पेशल सिक्‍योरिटी चेक के लिए रहे तैयार, बोर्डिंग से पहले फिर हो सकती है तलाशी, जानें पूरा मामला

इसे भी पढ़ें ;इंडिया के टॉप 7 नेशनल पार्क, जहां दिसंबर में दिखते हैं Tigers, फैमिली संग घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये डेस्टिनेशंस

 मुन्नार– सुदूर दक्षिण में स्थित केरल का यह हिल स्टेशन क्रिसमस पर हरी-भरी वादियों और ठंडी हवाओं के साथ एक अलग ही अनुभव देता है. यहां के चाय बागानों में सैर करना और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना आपके दिल को सुकून देगा.

शिलॉन्ग- पूर्वोत्तर भारत का यह हिल स्टेशन क्रिसमस के समय किसी परी लोक की तरह लगता है. यकीन मानिए, यहां के लोकल मार्केट, क्रिसमस कैरल्स और चर्चों की सजावट आपकी छुट्टियों को यादगार बना देंगे.

अगर आप क्रिसमस 2024 को खास बनाने की सोच रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर जाएं.

Tags: Happy new year, Merry Christmas, New Year Celebration, Travel, Travel DestinationsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 08:45 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top