उत्तराखंड में यहां लें मालदीव का आनंद, यहां 2 लाख रुपए नहीं, 20000 में यादगार बन जाएगा हनीमून, फ्लोटिंग हट्स का भी ले सकते हैं मजा


गढ़वाल: उत्तराखंड में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें देखने के लिए सैलानी देश-विदेशों से यहां पहुंचते हैं. यहां टिहरी जनपद में मालदीव जैसा ही एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है. जिसे मिनी मालदीव कहते हैं. सही मायनों में ये जगह मिनी मालदीप से कम नही है और मिनी मालदीव के नाम से ये जगह अब पर्यटकों के दिलों में राज कर रही है.

यहां टिहरी झील में तैरते फ्लोटिंग हट्स को मिनी मालदीव कहा जाता है. झील के ऊपर बनी ये हट्स वैसे ही तैरते हैं, जिस तरह से मालदीव के वाटर विला. यही कारण है कि इस जगह को मालदीव कहा जाता है. इन हट्स में आप पानी के ऊपर झील में रह सकते हैं और झील की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.

हनीमून के लिए बेस्ट है मिनी मालदीव

अगर आप हनीमून प्लान कर रहे हैं या फिर दोस्तों के साथ कही घूमने जाने का प्लान हैं, तो यह जगह आपके लिये बेस्ट है. यहां आप प्रकति की सुंदरता के साथ ही झील में तैरते फ्लोटिंग हट्स का आनंद ले सकते हैं. इन हट्स में रहने के लिए आपको 20 हजार रुपए देने होंगे.

सस्ते में ले सकते हैं मालदीप का फील

मालदीव में लोग समुद्रीतट का आनंद लेने के लिए जाते हैं और लाखों रुपए खर्च करते हैं. मालदीप के समुद्री तट दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. यहां घूमने-फिरने के लिये लोग 2 से 3 लाख रुपए खर्च करते हैं. अगर आप उत्तराखंड में मालदीव का फील लेना चाहते हैं, तो टिहरी झील आपके लिये बेस्ट है और यहां आपका लाखों का काम हजारों में हो जायेगा.

READ THIS ALSO:  श‍िमला मसूरी में नहीं... अब राजस्‍थान में ग‍िरेगी बर्फ! यहां पारे ने पार क‍िए सारे रिकॉर्ड, टूर‍िस्टों की लगी लाइन

टिहरी झील में उठाएं मालदीव का आनंद

टिहरी के मिनी मालदीव में झीलों के बीचों के बीच बसे इस मालदीव में आप वाटर स्पोर्ट का भी लुफ्त उठा सकते हैं. टूरिस्ट टिहरी झील में बोटिंग, जेट स्कीइंग, कयाकिंग और अन्य वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं. आपको एक बार टिहरी झील जरूर जाना चाहिए और यहां तैरते हुए हट्स में रहने का अनुभव और वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी का लुत्फ उठाना चाहिए.
Tags: Local18, Tehri Garhwal News, Travel, Travel 18, UK Travel, Uttrakhand ki newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 06:57 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top