Top National Parks to See Tigers in December: सर्दियों की ठंडी हवा, बच्चों के विंटर वेकेशन की मस्ती और जंगल में बिताए कुछ खास पल.. यह सब मिलकर आप एक परफेक्ट छुट्टी का सपना साकार कर सकते हैं. अगर आप बाघों को उनके प्राकृतिक आवास में करीब से देखने का रोमांचक अनुभव करना चाहते हैं, तो दिसंबर का महीना सबसे सही समय है. भारत, जहां दुनिया के 70 प्रतिशत बाघ रहते हैं, जिन्हें देखने के लिए कुछ खास नेशनल पार्क की सैर आप कर सकते हैं. ठंड के इस मौसम में बाघ अक्सर धूप सेंकने और पानी के पास आराम करते नजर आते हैं. तो इस दिसंबर, जंगल सफारी की प्लानिंग करें और इन मशहूर टाइगर रिजर्व में परिवार के साथ एक यादगार अनुभव पाएं.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड- हिमालय की तलहटी में बसा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क है और बाघों को देखने के लिए सबसे पॉपुलर जगहों में से एक है. दिसंबर की ठंड में यहां बाघ अक्सर धूप सेंकते नजर आते हैं. खासतौर पर ढिकाला ज़ोन में. विंटर में यहां जीप सफारी का रोमांचक अनुभव आप जरूर एक बार लें.
रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान- राजस्थान के रेतीले हिस्से में बसा रणथंभौर नेशनल पार्क भी बाघों को नजदीक से देखने का सुनहरा मौका देता है. दिसंबर में यहां पानी के किनारे और खुले इलाकों में बाघ दिख जाते हैं. यहां पेड़ पौधे कम हैं जिस वजह से यहां सफारी करते समय दूर तक का नज़ारा साफ दिखता है.
बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश- बांधवगढ़ नेशनल पार्क में भारत में बाघों की सबसे अधिक घनत्व पाई जाती है. दिसंबर की सर्दी में ये अपने गुफाओं और घने जंगलों से बाहर आ जाते हैं, जिससे टूरिस्ट आसानी से उन्हें देख सकते हैं. यहां के खंडहरों और जंगलों के बीच सफारी वाकई कमाल का अनुभव देता है.
कान्हा नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश- हरे-भरे जंगलों और विशाल घास के मैदानों से घिरा कान्हा नेशनल पार्क, बाघों के रहने का अच्छा ठिकाना है. दिसंबर में सुबह और शाम के समय बाघों की सक्रियता अधिक रहती है, जो सफारी को और रोमांचक बनाती है.
ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व, महाराष्ट्र- महाराष्ट्र के इस घने जंगल वाले रिजर्व में दिसंबर में बाघों को देखना वाकई यादगार अनुभव हो सकता है. यहां के मोहरली और कोलसा ज़ोन में जीप सफारी के दौरान बाघों का दिखना आम बात है.
सुंदरबन नेशनल पार्क, पश्चिम बंगाल- सुंदरबन का मैंग्रोव जंगल और यहां की अनोखी नाव सफारी इसे खास बनाती है. दिसंबर के ठंडे मौसम में यहां बाघों के दिखने की संभावना थोड़ी अधिक हो जाती है, लेकिन इसके लिए थोड़ा धैर्य और किस्मत की जरूरत होती है. इस जंगल को यूनिस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल किया है.
काजीरंगा नेशनल पार्क, असम- अपने एक सींग वाले गैंडों के लिए मशहूर काजीरंगा, बाघों का भी डेरा है. दिसंबर में ठंडे मौसम में यहां बाघों को देखना आसान हो जाता है. ठंड में ये डेंस जंगलों से बाहर आते हैं. यह जगह फोटोग्राफी के लिए भी काफी अच्छी जगह है. दिसंबर में इन नेशनल पार्क्स की यात्रा न केवल बाघ देखने का मौका देती है, बल्कि नेचर की खूबसूरती का भी आनंद दिलाती है.
इसे भी पढ़ें: Winter Trekking Places: एडवेंचर का है शौक? हिमाचल के इन जगहों पर बनाएं विंटर ट्रेकिंग का प्लान, जीवनभर करेंगे याद
Tags: Lifestyle, Tiger reserve, Tiger reserve areas, Tourist Destinations, Travel, Travel Destinations, Winter SessionFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 10:25 IST
Source link