Best pre-wedding photoshoot destinations for winter: इन दिनों प्री वेडिंग फोटोशूट काफी चलन में है. लोग शादी (Wedding) से पहले खूबसूरत जगहों पर साथ विजिट करते हैं और फोटोशूट कराते हैं. अगर आपकी शादी सर्दियों में है, तो आप भी प्री-वेडिंग फोटोशूट की तैयारी जरूर कर रहे होंगे. विंटर में सही लोकेशन का सेलेक्शन आपके फोटोशूट को और भी स्पेशल बना सकता है. खूबसूरत वादियां, बर्फीले पहाड़, और शांत झीलें, विंटर फोटोशूट के लिए परफेक्ट बैकग्राउंड हो सकते हैं. यही नहीं, आप महलों, बगीचों या किसी फेमस लोकेशन पर भी रोमांटिंग फोटोशूट कराना पसंद करते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे शानदार डेस्टिनेशंस के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक और यादगार पल हमेशा के लिए संजो सकते हैं.
विंटर प्री-वेडिंग फ़ोटो शूट के लिए जगहें (best pre-wedding destination)-
जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस-
जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस, यह एक फाइव स्टार होटल और रॉयल वेडिंगशूट के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. इसका शाही आर्किटेक्चर और खूबसूरत गार्डन आपके फोटोशूट को शाही और भव्य बनाएंगे. आप भी यहां ट्राई कर सकते हैं.
आगरा का ताजमहल-
आप प्यार की निशानी ‘ताजमहल’ में प्री-वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं. ताजमहल की खूबसूरती और इसका ऐतिहासिक महत्व आपके फोटोशूट को काफी रोमांटिक और क्लासी बनाएगा. इसकी जानकारी आप ऑफीशियल वेबसाइट से ले सकते हैं.
अलवर का नीमराना किला और पैलेस-
अलवर का नीमराना किला 15वीं सदी में बनाया गया था, जो अब एक होटल में बदल दिया गया है. अगर आप उन कपल्स में हैं जिन्हें रॉयल्ट और विरासत थीम पर फोटोशूट करवाना पसंद है तो ये जगह आपके लिए बेस्ट होगी.
जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग-
विंटर में बर्फ से ढके गुलमर्ग की वादियां काफी रोमांटिक लगती हैं. यह जगह आपके प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए किसी जन्नत से कम अनुभव नहीं देगी. बर्फीले पहाड़ों के साथ रोमांटिक तस्वीरें खिंचवाने के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.
दिल्ली का हुमायूं का मकबरा-
अगर आप दिल्ली या आसपास रहते हैं और किसी ऐतिहासिक बैकड्रॉप पर फोटोशूट कराना पसंद करते हैं, तो उनके लिए हुमायूं का मकबरा एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. लाल बालू और खूबसूरत आर्किटेक्चर, साथ ही हरियाली से भरा इसका विशाल परिसर फोटोशूट को क्लासिक और एलीगेंट लुक देगा.
इन जगहों पर आप प्री-वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं और साथ में कुछ यादगार पल कैद कर सकते हैं.
Tags: Lifestyle, Travel, Travel Destinations, Unique wedding, Wedding FunctionFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 07:34 IST
Source link