डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्‍ट हैं भारत की ये 5 जगहें, हर कपल देखता है यहां शादी का सपना, ग्रांड रहेगी वेडिंग


Best destination wedding places in India : शादी हर किसी के जीवन का सबसे खास पलों में से एक होता है. इसलिए अधिकतर कपल्‍स यह चाहते हैं कि उनका ये स्‍पेशल दिन हर किसी के लिए यादगार बनें और वेडिंग में आने वाला हर इंसान उनके इस खास दिन को एन्‍जॉय करे. ऐसे में डेस्टिनेशन वेडिंग काफी चलन में है. न्‍यू कपल्‍स ऐसी जगहों पर शादी करना पसंद कर रहे हैं जहां उनकी शादी ग्रैंड इवेंट रहे और वेडिंग वेन्‍यू किसी सपने जैसा हो. अगर आप भी शादी करने वाले हैं और किसी शानदार डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो इन 5 लोकेशंस के बारे में जरूर पता लगाएं.

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भारत की 5 बेहतरीन जगहें-

जयपुर, राजस्थान- जयपुर, जिसे “पिंक सिटी” भी कहा जाता है, अपने शाही महलों, किलों और हवेलियों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहां की वेडिंग्स रॉयल थीम पर होती हैं, जिसमें मेहमान शाही महल जैसे अंबर फोर्ट, सिटी पैलेस, और रामबाग पैलेस में वेडिंग इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं. जयपुर में शाही अंदाज में शादी करना कपल्स का सपना होता है.

उदयपुर, राजस्थान- लेकसिटी उदयपुर अपने खूबसूरत झीलों और महलों के लिए मशहूर है. यहां की शांत और रोमांटिक वातावरण शादी को खास बना देती है. लेक पैलेस, जगमंदिर, ओबेरॉय उदयविलास जैसी स्‍पेशल जगहों पर शादी करना किसी परी कथा से कम नहीं.

गोवा- जिन लोगों को बीच और रोमांटिक सनसेट पसंद है, उन कपल्स के लिए गोवा से बेहतर कुछ नहीं. यहां बीच पर चलती हवाओं और समंदर की लहरों के बीच शादी करना किसी सपने से कम नहीं होता. गोवा के बीच, रिसॉर्ट्स और कसीनो कल्‍चर, वेडिंग को ग्रैंड और मजेदार बनाते हैं. क्रिश्चियन वेडिंग थीम यहां काफी पॉपुलर है.

READ THIS ALSO:  what is the secret of Purba Medinipur Digha Beach tourists favorite destination sa – News18 हिंदी

इसे भी पढ़ें:बहुत खूबसूरत है रूस का कज़ान शहर, अनोखे वास्तुकला के लिए है फेमस, यहां आएं तो जरूर घूमें इन 5 कमाल की जगहों पर

मसूरी, उत्तराखंड- मसूरी यानी पहाड़ों की रानी. रोमांटिक और सुकून भरी यह जगह वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए मशहूर है. हरे-भरे पहाड़ों के बीच, शांत और ठंडा मौसम शादी के माहौल को और भी रोमांटिक  बना देता है. यहां के शानदार रिसॉर्ट्स, ओपन गार्डन शादी को यादगार बनाते हैं.

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह- नीला समुद्र, साफ-सुथरे बीच और अद्भुत नजारे. अंडमान-निकोबार एक वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में काफी पॉपुलर हो रहा है. यहां भी खूबसूरत रिसॉर्ट्स और बीच पर शादी रोमांटिक थीम के लिए परफेक्‍ट हैं.इन जगहों पर डेस्टिनेशन वेडिंग न केवल शादी को यादगार बनाती हैं, बल्कि कपल्स को अपने रिश्ते की शुरुआत शानदार तरीके से करने का मौका भी मिलता है.

Tags: Domestic Travel, Lifestyle, Royal wedding, Unique wedding, Wedding FunctionFIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 19:21 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top