गोंद के कतरों ने फेरा सपनों पर पानी, एयरपोर्ट पर हुआ बड़ी साजिश का खुलासा, रियाद से दिल्ली तक मचा हड़कंप


Airport News: गोंद के कुछ कतरों ने एक युवक के तमाम सपनों पर न केवल पानी फेर दिया, बल्कि उसके दामन में एक गहरा दाग लगाकर चले गए. जब इन गोंद के इन कतरों की जांच हुई तो एक ऐसी साजिश का खुलासा हुआ, जिसके तार दिल्‍ली से यूएई होते हुए सर्बिया तक जुड़े हुए मिले. इस खुलासे के बाद मामले की जांच का जिम्‍मा इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस को मिला है. इस मामले में आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस अब तक कुल तीन गिरफ्तारियां कर चुकी है. तीनों गिरफ्तारियां पंजाब के अगल-अलग शहरों से हुईं हैं.

मामले की जांच से जुड़े सीनियर ऑफिसर के अनुसार, इस मामले में पहला खुलासा रियाद एयरपोर्ट के ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की तरफ से किया गया. दरअसल, पंजाब के पठानकोट में रहने वाला युवक सरवन सर्बिया जाने के लिए रियाद एयरपोर्ट पहुंचा था. उसे रियाद से ओमान होते हुए सर्बिया के लिए रवाना होना था. रियाद एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन जांच के दौरान पाया गया कि पासपोर्ट के पेज नंबर सात पर गोंद के कुछ कतरे लगे हुए हैं. इसके अलावा, इसी पेज में ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन को स्‍टैंप इंक के कुछ धब्‍बे भी नजर आ गए. इसके बाद, उन्‍हें यह मामला समझने में देर नहीं लगी.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे अजीब शहर से आईं युवतियां, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर खेला एक ऐसा खेल, ‘सन्‍न’ हो गए सबके सब… इन विदेशी युवतियों की आंखों की हरकतों को देखने के बाद कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट के ऑफिसर्स को भरोसा हो गया कि इनकी नियत ठीक नहीं हैं. इसके बाद, इन युवतियों की तलाशी में कुछ ऐसा मिला, जिसे देख सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

READ THIS ALSO:  Best Tourist Village Rajasthan: जहां कभी नहीं लगता दरवाजों पर ताला

रियाद एयरपोर्ट के अफसरों ने लिया बड़ा फैसला, और फिर…सीनियर ऑफिसर के अनुसार, पासपोर्ट के पन्‍ने में गोंद के कतरे और स्‍टैंप इंक देखने के बाद रियाद एयरपोर्ट के ऑफिसर्स ने सरवन को वापस आईजीआई एयरपोर्ट भेजने का फैसला कर लिया. फैसले के तहत, उसे ओमान एयर की फ्लाइट WY-245 से दिल्‍ली के लिए डिपोर्ट कर दिया गया. वहीं, आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सरवन को एयरलाइन सिक्‍योरिटी स्‍टाफ ने इमिग्रेशन ब्‍यूरो के हवाले कर दिया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने आगे की जांच के लिए सरवन को सभी दस्‍तावेजों के साथ आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें: रिश्‍तेदारों की सुमी पड़ गई भारी, एयरपोर्ट पर कदम रखते ही लग गई हथकड़ी, सामने आई ऐसी साजिश कि… रिश्‍तेदारों की सुमी के चक्‍कर में पंजाब के पठानकोट शहर में रहने वाले 36 वर्षीय युवक ने अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली. इस युवक को आईजीआईआई एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

एयरपोर्ट पुलिस के जांच में हुए कई चौंकाने वाले बड़े खुलासेसीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की शिकायत के आधार पर सरवन के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 318(4)/336(3)/340(2) और 12 पासपोर्ट एक्‍ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई. पूछताछ के दौरान, सरवन ने खुलासा कि उसके कुछ रिश्‍तेदार विदेश में रहते हैं. वह भी विदेश में जाकर बेहतर जिंदगी जीना चाहता था. विदेश जाने के लिए उसने अपने एक रिश्‍तेदार की मदद से हरजिंदर सिंह उर्फ गिल नामक ट्रैवल एजेंट से मुलाकात की. गिल ने सरवन को 8.5 लाख रुपए के एवज में सर्बिया भेजने और नौकरी दिलाने का वादा किया था.

READ THIS ALSO:  घूमते समय नहीं होगी कंफ्यूजन, जान लें Hotel और Motel में क्या होता है अंतर, कौनसा है सस्ता

यह भी पढ़ें: बचाई सैकड़ों पैसेंजर्स की जान, आखिरी सांस लेने से पहले बच्‍चे से भेजा मां को मैसेज, पुष्‍पा.. बह पड़ी सबकी आंखें… तीन बच्‍चों को फ्लाइट से निकालने की कवायद के दौरान एयर होस्‍टेस नीरजा भनोट पर हाईजैकर्स की निगाह पड़ गई. प्‍लेन हाईजैकर्स ने नीरजा पर गोलियों की बौछार कर दी. अपनी आखिरी सांस लेने से पहले नीरजा ने अपनी मां के लिए को अपना लास्‍ट मैसेज भेजा था और यह मैसेज था… क्‍या था नीरजा का आखिरी मैसेज, जानने के लिए क्लिक करें.

विदेश भेजने का सब्‍जबाग दिखा थमा दिया फर्जी यूरोपीय वीजासीनियर पुलिस ऑफिसर के अनुसार, गिल ने अपने अन्‍य सहयोगी हैरी की मदद से दिल्‍ली से रियाद और रियाद से सर्बिया के एयर टिकट की व्‍यवस्‍था की. इसके अलावा, गिल ने ही सर्बिया के वीजा की व्‍यवस्‍था की थी. रियाद पहुंचने के बाद सरवन को सर्बिया के फर्जी वीजा के बारे में पता चला. इमिग्रेशन की कार्रवाई से बचने के लिए आरोपियों ने पासपोर्ट से वीजा स्‍टीकर को हटाकर इमिग्रेशन स्‍टैंप रिमूव करने की कोशिश की थी. सरवन के खुलासे के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने हैरी और गिल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
Tags: Airport Diaries, Crime News, Delhi airport, Delhi news, IGI airportFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 13:07 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top