Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट के एक के बाद एक नए कीर्तिमान रचता जा रहा है. नवंबर के बीते 18 दिनों में जयपुर एयरपोर्ट ने एक के बाद एक तीन रिकार्ड दर्ज कर किए हैं. ये रिकार्ड एक दिन में सर्वाधिक यात्रियों की संख्‍या का है. जी हां, रविवार को जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्‍या 20160 रही. जयपुर एयरपोर्ट के इतिहास में यह पहली बार है, जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्‍या में यात्री हवाई सफर पर गए हों.

जयपुर एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, रविवार को जयपुर एयरपोर्ट से कुल 140 फ्लाइट ऑपरेट की गईं, जिसमें 70 डिपार्चर और इतनी ही एराइवल फ्लाइट्स थीं. उल्‍लेखनीय है कि बीते 18 दिनों में यह तीसरी मौका है, जब जयपुर एयरपोर्ट ने अपना ही रिकार्ड तोड़ा हो. सबसे पहले 5 नवंबर को जयपुर एयरपोर्ट ने 19411 पैसेंजर को हैंडल कर तब तक का सर्वाधिक पैसेंजर का रिकार्ड दर्ज किया था. उस दिन एयरपोर्ट से 17534 डोमेस्टिक और 1877 इंटरनेशनल पैसेंजर्स ने हवाई सफर किया था.

कीर्तिमान रचने का दूसरा मौका 12 नवंबर 2024 को आया, जब एयरपोर्ट से 19717 पैसेंजर्स को हैंडल किया गया. उस दिन डोमेस्टिक पैसेंजर्स की संख्‍या 17768 और इंटरनेशनल पैसेंजर्स की संख्‍या 1947 थी. बताया जा रहा है कि विंटर शेड्यूल में शामिल की गई नई फ्लाइट्स की वजह से पैसेंजर्स का आवागमन जयपुर एयरपोर्ट में बढ़ा है. वहीं 15 नवंबर से एयर इंडिया एक्‍सप्रेस और स्‍पासज जेट ने भी करीब आधा दर्जन नई उड़ानें शुरू की है, जिनमें वाराणसी, अमृतसर, अहमदाबाद, मुंबई, गुवाहाटी और पुणे की फ्लाइट शामिल हैं.

READ THIS ALSO:  Baghpat News: यूपी के इस गांव में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय योग केंद्र, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक, ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

FIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 14:26 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top