Laser show in Delhi for free interesting facts delhi tourism | दिल्ली में यहां शुरू हो रहा लेजर शो, देखने के लि‍ए नहीं देना होगा पैसा

दिल्ली. दिल्ली यूं तो दुनिया भर के टूरिस्ट का पसंदीदा शहर है, लेकिन इसी शहर में अब एक लेजर शो भी शुरू होने जा रहा है, जोकि गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति की ओर से होगा. इनके परिसर में यह पूरा लेजर शो होगा जो पूरी तरह से निशुल्क होगा. इसमें लोग महात्मा गांधी की पूरी जर्नी देख सकेंगे. पूरा इतिहास समझना लोगों के लिए आसान हो जाएगा. यही नहीं यहां पर मौजूद गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति संग्रहालय को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया जाएगा. अभी तक जो तस्वीर लगी हैं, उनकी जानकारी अलग से यहां पर लिखी गई है, लेकिन अब तस्वीरें खुद बोलेंगी और घटना के बारे में जानकारी देंगी. इसके अलावा यहां पर एक डोम भी है, उसमें भी अब डिजिटल फिल्म चलेगी.

गांधी और भारत का इत‍िहास  

गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के निदेशक डॉ. ज्वाला प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संस्था गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति की ओर से लेजर शो शाम के वक्त चलाने का फैसला लिया गया है, ताकि लोग फ्री होने के बाद यहां आ सकें और महात्मा गांधी के जीवन और इत‍िहास को समझ सकें. गांधी के साथ उन्‍हें पूरे भारत का इत‍िहास भी जानने को म‍िलेगा.  म्यूजियम को डिजिटल भी किया जा रहा है, ताक‍ि लोग अब आसानी से डिजिटली भी पूरे म्यूजियम को देख सकें. हर एक तस्वीर अपनी घटना साउंड वॉइस में खुद ही बोलेगी. ऐसे में अब लोगों को गाइड की भी बहुत ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी.

ब‍िल्‍कुल फ्री में देखें 

READ THIS ALSO:  Tourist Places In Indore - इंदौर में घूमने की जगह रजवाड़ा पैलेस, लाल बाग, पातालपानी झरना, रालामंडल, खजराना और अन्य स्थल

आपको बता दें कि गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति संग्रहालय राजघाट के ठीक सामने है. यहां पर प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क है. सोमवार और राजपत्रित अवकाश को छोड़कर बाकी सभी दिन यह खुला रहता है. सुबह 10:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक आप यहां जा सकते हैं. यहां पर महात्मा गांधी के जीवन के अंतिम 144 दिनों से जुड़े हुए दुर्लभ चित्र, जानकारियां और मल्टीमीडिया संग्रहालय है. इसमें भी पूरी तरह से प्रवेश निशुल्क है. इसका दूसरा परिसर गांधी दर्शन राजघाट पर स्थित है. यह मेरा जीवन ही मेरा संदेश प्रदर्शनी डोम थियेटर और राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र संग्रहालय म्यूजियम है.

Edited By Vandanaa Bharti

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top