World’s Most Affordable Country: घुमना किसे नहीं पसंद, लेकिन पेच वहां फंसता है जब बात बजट की आती है. अक्सर अगर आप देश से बाहर वेकेशन मनाने का मन बना रहे हैं तो महंगी करंसी एक बड़ी परेशानी बन जाती है. भारतीयों की बात करें तो अमेरिका हो या फिर लंदन, पेरिस हो या फिर मलेशिया, अक्सर इन देशों घूमने के लिए अच्छा-खासा बजट लुटाना पड़ता है. पर आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के लिए आपको बजट की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. इतना ही नहीं, क्या आप जातने हैं कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां पहुंचकर हर भारतीय करोड़पति बन जाता है. आइए बताते हैं आपको इस देश के बारे में, जो युवाओं के लिए जन्नत है.
Source link