Rishikesh Camping Package: नवंबर का महीना ऋषिकेश में ठंड के साथ-साथ कैंपिंग का रोमांचक अनुभव देने के लिए सबसे अच्छा समय होता है. इस समय में ऋषिकेश की प्राकृतिक सुंदरता देखने वाली होती है. यहां की ठंडी हवाएं आपको सुकून और ताजगी का एहसास कराती हैं. ऋषिकेश में गंगा नदी के किनारे बसे कई खूबसूरत कैंपिंग स्पॉट्स हैं, जहां आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ ठहर सकते हैं.
नवंबर की ठंड में ले कैंपिंग का मजा
ऋषिकेश के शिवपुरी से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कलाकुंब कैंप के मालिक शिवम बताते हैं कि सभी पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करने ऋषिकेश आते हैं. होटल तो देश में हर जगह है लेकिन ऐसे सुंदर कैंप केवल ऋषिकेश में ही देखने को मिलते हैं. वहीं, ठंड के मौसम में तो यहां एक महीने पहले कैंप बुक होने लगते हैं. इन कैंपिंग स्पॉट्स पर आपको हर तरह की सुविधा मिलती है. कई कैंप्स में सुविधाजनक टेंट, साफ-सुथरे बिस्तर, और अटैच्ड वॉशरूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. साथ ही, सुबह का नाश्ता, लंच और रात का खाना भी कैंपिंग पैकेज में शामिल होता है, जिसमें आप स्वादिष्ट पहाड़ी व्यंजन का लुत्फ उठा सकते हैं. कुछ कैंप्स में आपको कैम्प फायर और म्यूजिक का आनंद भी मिलता है, जो रात के समय के लिए बेस्ट होते हैं.
एडवेंचर की नहीं है कोई कमी
ऋषिकेश में कैंपिंग के दौरान एडवेंचर गतिविधियों का भी मजा लिया जा सकता है. यहां रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, बंजी जम्पिंग और फ्लाइंग फॉक्स जैसी गतिविधियां उपलब्ध हैं. रिवर राफ्टिंग का अनुभव गंगा की लहरों में बेहद रोमांचक होता है, और यह यहां की सबसे लोकप्रिय गतिविधि है. यदि आप ट्रेकिंग पसंद करते हैं, तो ऋषिकेश के आसपास कई खूबसूरत ट्रैकिंग ट्रेक्स भी हैं, जहां से आप पहाड़ों और जंगलों की सुंदरता को निहार सकते हैं. इन कैंपिंग स्पॉट्स की कीमत सुविधाओं और स्थान के हिसाब से अलग-अलग होती हैं.
इसे भी पढ़ें – फटाफट बना लें घूमने का प्लान! इस चिड़ियाघर में दिखाई जाएगी शानदार डॉक्यूमेंट्री, 30 रुपये टिकट
खर्चा भी नहीं होगा ज्यादा
साधारण कैंपिंग का खर्च प्रति व्यक्ति 1000 रुपये से शुरू होकर 3000 रुपये तक हो सकता है. इसमें ठहरने, खाने-पीने और कुछ गतिविधियों की कीमत शामिल होती है. अगर आप ज्यादा लग्जरी अनुभव चाहते हैं, तो कई प्रीमियम कैंपिंग ऑप्शन्स भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत प्रति व्यक्ति 5000 रुपये से ऊपर हो सकती है.
Tags: Rishikesh news, Travel 18
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 10:58 IST