IGIA: धड़ल्‍ले से छप रहे थे नकली वीजा, ‘Fake Visa Factory’ का हुआ भंड़ाफोड़, 7 अरेस्‍ट

IGIA: धड़ल्‍ले से छप रहे थे नकली वीजा, ‘Fake Visa Factory’ का हुआ भंड़ाफोड़, 7 अरेस्‍ट

IGI Airport Police: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. एयरपोर्ट पुलिस ने दिल्‍ली में चल रही एक फर्जी वीजा (Counterfeit Visa Factory) फैक्‍टरी का भंडाफोड़ किया है. फर्जी पासपोर्ट की इस फैक्‍टरी में इतनी सफाई से फर्जी तैयार किए जा रहे थे, जिन्‍हें पहचानना एक सामान्‍य आदमी तो छोडि़ए, ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के लिए बहुत आसान नहीं था.

यह गिरोह वीजा बनाने के लिए एक खास तरह के कागज का इस्‍तेमाल करता था. साथ ही, ये लोग वह सभी सिक्‍योरिटी फीचर अपने वीजा में डालते थे, जो किए असली वीजा में होती हैं. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने अब तक इस मामले में सात गिरफ्तारियां पूरी कर ली है. पुलिस को मौके से भारी तादाद में वीजा बनाने में इस्‍तेमाल होने वाला सामान भी मिला है.

IGIA: धड़ल्‍ले से छप रहे थे नकली वीजा, 'Fake Visa Factory' का हुआ भंड़ाफोड़, 7 अरेस्‍ट | IGI Airport Police has busted a fake passport making factory and arrested six accused | Delhi Police, IGI Airport Police, fake passport factory, fake passport, Delhi Airport News, IGI Airport News, Airport News, दिल्‍ली पुलिस, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस, फर्जी वीजा की फैक्‍टरी, फर्जी पासपोर्ट, दिल्‍ली एयरपोर्ट न्‍यूज, आईजीआई एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट न्‍यूज,

यह भी पढ़ें: साहबान’ की यह एक हरकत, लाखों पैसेंजर्स के लिए बनी मुसीबत, एयरपोर्ट में बने ‘हाहाकार’ के हालात… साहबान की एक हरकत की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट सहित देश के तमाम एयरपोर्ट पर हाहाकार के हालात बन गए हैं. इस हाहाकार के लिए कहीं आप भी जिम्‍मेदार तो नहीं, जानने के लिए क्लिक करें.

इस इलाके में चल रही थी फर्जी वीजा की फैक्‍टरी
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्‍त उषा रंगनानी के अनुसार, नकली वीजा बनाने वाली यह फैक्‍टरी दिल्‍ली के तिलक नगर इलाके में चल रही थी. छापेमारी के दौरान, पुलिस ने मौके से एक यात्री समेत सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके कब्‍ब्‍जे से 14 नेपाली और दो भारतीय पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं. इन सभी पासपोर्ट में फर्जी शेंगेन वीजा लगाए गए थे. पुलिस ने इनके कब्‍जे से फेक वीजा बनाने में इस्‍तेमाल होने वाली मोहर और वाटर मार्क मै‍टेरिलय भी बरामद किया है.

READ THIS ALSO:  Kais Dhar, Kullu: कुल्लू के काइस धार में अब ले सकेंगे ईको ट्रेल का मज़ा, यहां अंग्रेजों ने बनवाएं हैं रेस्ट हाउस

कैसे हुआ फर्जी वीजा फैक्‍टरी का खुलासा?
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, यह मामला दो सितंबर की रात का है. हरियाणा के दीवाना गांव में रहने वाला संदीप कुमार नामक एक युवक इटली जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में पहुंचा था. ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की जांच के दौरान पाया गया कि संदीप कुमार के पासपोर्ट में लगे इटली के वीजा से माइक्रो सिक्‍योरिटी फीचर गायब है. जिसके बाद, ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने आगे की जांच के लिए संदीप को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस की पूछताछ में संदीप ने बताया कि उसे यह फर्जी वीजा आसिफ अली नाम के शख्‍स ने मुहैया कराया था.

Airport: जैसे खोले नाश्‍ते के पैकेट, नजर आई ऐसी 'अजीब' सी चीज, उड़ गए सबके होश, प्‍लेन से टर्मिनल तक मचा हड़कंप | Three conspirators arrested from Mumbai airport on charges of conspiring with an international syndicate know whole matter | mumbai airport, air india, air intelligence unit, customs, drug smuggling, bangkok to mumbai flight, airport news, mumbai airport news, airport diary, मुंबई एयरपोर्ट, एयर इंडिया, एयर इंटेलिजेंस यूनिट, कस्‍टम, ड्रग्‍स की तस्‍करी, बैंकॉक से मुंबई की फ्लाइट, एयरपोर्ट न्‍यूज, मुंबई एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट डायरी,

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर अफसर ने की गुड मार्निंग, पैसेंजर का जवाब सुन भन्‍नाया माथा, गिरफ्तार कर सीधे भेज दिया जेल… गुड मार्निंग का जवाब सुनते ही आईबी अफसर का माथा थनक गया. शक के आधार पर जब इस शख्‍स की तलाशी ली गई तो एक के बाद एक चौंकाने वाले राज आना शुरू हो गए. कुछ ही देर में इस जांच के तार कुवैत, शारजाह होते हुए बांग्‍लादेश तक पहुंच गई. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

IGIA पुलिस की इस टीम ने किया गिरोह का भंडाफोड़
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्‍पेक्‍टर अजय यादव के नेतृत्‍व में एक स्‍पेशल टीम का गठन किया गया, जिसमें सब इंस्‍पेक्‍टर मदन लाल मीणा, हेडकॉन्‍स्‍टेबल विनोद कुमार, हेडकॉन्‍स्‍टेबल विनोद पांडे और कांस्टेबल नितिन भी शामिल थे. संदीप की निशानदेही पर पुलिस टीम ने सबसे पहले आसिफ नामक एजेंट को गिरफ्तार किया. फिर इसके बाद, एक एक कर आरोपियों के नाम सामने आते गए और इस गिरोह का भांड़ा फूट गया. बाद में, इन आरोपियों की निशानदेही पर फर्जी वीजा की फैक्‍टरी को भी खोज निकाला गया.

READ THIS ALSO:  चप्‍पल पहन पहुंचा एयरपोर्ट, तो साहब को आ गया इतना गुस्‍सा, सबके सामने खुलवा दिए कपड़े, और फिर...

पुलिस ने कहां से किसको किया गया है गिफ्तार
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार इस मामले में पहली गिरफ्तारी कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के पिहोवा पुलिस स्‍टेशन के अंतर्गत आने वाले दीवाना गांव के संदीप सिंह की हुई थी. इसके बाद, पूछताछ में जैसे-जैसे नए आरोपियों के नाम जुड़ते गए, उनकी गिरफ्तारी होती गई. अब तक गिरफ्तार होने वालों में दिल्‍ली के तिलक नगर में रहने वाले मनोज मोंगा, नेपाल मूल के शिवा गौतम, करनाल (हरियाणा) के बाहरी गांव में रहने वाले नवीन, दिल्‍ली के नांगलोई इलाके में रहने वाले बलबीर सिंह, करलान के नीलोखेड़ी इलाके में रहने वाले जसविंदर सिंह और जींद के सफीदो सदर में रहने वाले आशिफ अली का नाम शामिल हैं.

Airport: जैसे खोले नाश्‍ते के पैकेट, नजर आई ऐसी 'अजीब' सी चीज, उड़ गए सबके होश, प्‍लेन से टर्मिनल तक मचा हड़कंप | Three conspirators arrested from Mumbai airport on charges of conspiring with an international syndicate know whole matter | mumbai airport, air india, air intelligence unit, customs, drug smuggling, bangkok to mumbai flight, airport news, mumbai airport news, airport diary, मुंबई एयरपोर्ट, एयर इंडिया, एयर इंटेलिजेंस यूनिट, कस्‍टम, ड्रग्‍स की तस्‍करी, बैंकॉक से मुंबई की फ्लाइट, एयरपोर्ट न्‍यूज, मुंबई एयरपोर्ट न्‍यूज, एयरपोर्ट डायरी,

यह भी पढ़ें: मां की बात मानने से किया इंकार, तो इस ‘फौज’ ने सुनाई ऐसी सजा, कांप गई हर किसी की रुह… डबडबाई आंखों के साथ रिक्रूटमेंट ग्राउंड से बाहर निकलते वक्‍त सूरज को सिर्फ एक बात समझ आ रही थी कि काश उसने अपनी मां की बात मान ली होती तो शायद उसे यह दिन नहीं देखना पड़ता. क्‍या है यह पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

आरोपियों के कब्‍जे से क्‍या-क्‍या हुआ बरामद
डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, छापेमारी के दौरान मौके से विभिन्न व्यक्तियों के नाम पर जारी किए गए 30 नकली स्टिकर वीज़ा, विभिन्न देशों के 23 इमिग्रेशन रबर स्टैम्प, इटली के 3 नकली परमानेंट रेजिडेंसी (पीआर) कार्ड, विभिन्न दूतावासों के 7 डाई, डाई एम्बॉसिंग मशीन, अल्ट्रा-वायलेट (यूवी) फीचर एम्बॉसिंग मशीन, 14 नेपाली पासपोर्ट, 2 भारतीय पासपोर्ट, 3 रंगीन प्रिंटर, स्कैनर, गमिंग शीट, प्लास्टिक लेमिनेशन, विभिन्न देशों के वॉटरमार्क प्रिंट की 6 शीट, वीएफएस ग्लोबल के नाम से प्रिंटेड लिफाफे सहित अन्‍य सामान शामिल है.

READ THIS ALSO:  नोएडा में लें राजस्थान का आनंद, इस 'गांव' में मिलता है पूरा राजस्थानी लुक एंड फील

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Delhi airport, Delhi police, IGI airport

Source link

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *