Best Activities of Jaisalmer: जैसलमेर का नाम राजस्थान की बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में शुमार है. ऐसे में बहुत लोग जैसलमेर की ट्रिप करना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार लोग जैसलमेर की एतिहासिक जगहों को देखकर ही वापस लौट आते हैं. जबकि जैसलमेर ट्रिप (Best activities of jaisalmer) को यादगार और शानदार बनाने के लिए कुछ एक्टिविटीज को ट्राय करना भी जरूरी है. तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनको किए बिना जैसलमेर की ट्रिप अधूरी है.

पैरासेलिंग: जैसलमेर की सैर के दौरान आपको पैरासेलिंग जैसी अडवेंचरस एक्टिविटी जरूर ट्राई करनी चाहिए. ये आपके सफर को यादगार बनाने में मदद करेगी. फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पैरासेलिंग में उड़ान भरने का बेहतरीन अनुभव आपकी ट्रिप को कई गुना शानदार बना सकता है.

कैमल राइड: जैसलमेर के विशाल रेगिस्तान में ऊंट की सवारी करने का भी अपना ही आनंद है. यहां के रेगिस्तान को कैमिल राइड के लिए बेहतरीन जगह माना जाता है. इसके साथ ही आप ऊंटों की रेस और डेजर्ट फेस्टिवल देखने भी जा सकते हैं.

क्वाड बाइकिंग: जैसलमेर घूमने के दौरान आप क्वाड बाइकिंग जैसी एक्टिविटी भी ट्राई कर सकते हैं. क्वाड बाइकिंग में चार पहियों वाली बाइक से रेत के टीलों पर राइड करना एडवेंचर लवर्स के लिए बेहतरीन थ्रीलिंग एक्सपीरियंस साबित हो सकता है.

डेजर्ट कैंपिंग: राजस्थान के जैसलमेर घूमने जाएं तो डेजर्ट कैंपिंग भी ट्राई कर सकते हैं. इस एक्टिविटीज के तहत रेगिस्तान में खुले आसमान के नीचे कैंपिंग की जाती है जो आपके लिए अनोखा अनुभव हो सकता है. डेजर्ट कैंपिंग के दौरान डेजर्ट सफारी और डर्ट बाइकिंग का आनंद भी आप उठा सकते हैं.

READ THIS ALSO:  एयरपोर्ट पर कब्‍जे की थी कोशिश, एयर इंडिया के प्‍लेन में घुसे 47 आतंकी, थरथर कांपते बीते 6 घंटे, और फिर हुआ सब खत्‍म!

बोटिंग: जैसलमेर की गडीसर झील देखने में बहुत खूबसूरत है, जो पर्यटकों की काफी पसंदीदा जगहों में शुमार है. इस झील में बोटिंग करके आप यहां के नजारों का आनंद ले सकते हैं. ये झील चारों तरफ से मंदिरों से घिरी हुई है, जो देखने में बहुत सुंदर लगती है. तो वहीं झील के पास प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है.

डून बैशिंग: जैसलमेर में डून बैशिंग का अनुभव भी आपको जरूर करना चाहिए. वैसे तो डून बैशिंग के दीवाने लोग इस अडवेंचरस एक्टिविटी को ट्राई करने के लिए खाड़ी देश जाना पसंद करते हैं. लेकिन डून बैशिंग का वही आनंद आपको जैसलमेर की रेत पर ड्राइव करके भी हासिल हो सकता है.

Tags: Lifestyle, Travel

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top