Travel Tips: जब भी आप कहीं घूमने जाते होंगे तो अपने लिए एक होटल (Hotel) जरूर बुक करते होंगे. अब अपने शहर से दूर कहीं जा रहे हैं तो अपनी सेफ्टी का पूरा ध्यान तो रखते ही होंगे. ऐसे में अपनी बजट के अनुसार एक ऐसा होटल जरूर सर्च करते होंगे, जहां हर कॉमन सुविधा उपलब्ध हो. फिर चाहे होटल तीन, चार या 5 स्टार ही क्यों न हो. कोई सा भी स्टार वाला होटल हो, सभी के अपने-अपने नियम होते हैं. अपने कस्टमर को ये अपने रूल्स, चार्ज के अनुसार सुविधाएं भी देते हैं. क्या आप जानते हैं कि जब आप होटल में ठहरने के लिए किसी होटल रूम (Hotel Room) को बुक करते हैं तो वहां कई ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें आप घर भी ला सकते हैं? वह भी बिल्कुल मुफ्त. चलिए जानते हैं कौन-कौन सी चीजें हैं, जिन्हें आप अपने बैग में होटल रूम से बेहिचक घर ला सकते हैं.

होटल के कमरे में होती हैं ये चीजें
आमतौर पर एक होटल के कमरे में वे सभी चीजें होती हैं, जिनकी हर दिन एक व्यक्ति को जरूरत पड़ती है. इसमें बेड, टेबल, सोफा, चेयर, टीबी, एसी, शीशा, टी और कॉफी मेकर मशीन, अलमारी, टॉयलेट में हर दिन यूज की जाने वाली कॉमन चीजें आदि. टॉयलेट में साबुन, कंघी, छोटा-बड़ा तौलिया, शावर कैप, स्लिपर, शैम्पू, बॉडी वॉश, ब्रश, टूथपेस्ट, डस्टबिन, टिशू पेपर आदि चीजें लगभग हर तरह के होटल में होती ही हैं. यदि आपने 5 स्टार होटल में रूम बुक किया है तो सुविधाएं और आइटम्स और भी अधिक हो सकती हैं. स्पेस भी बड़ा हो सकता है. बड़े-बड़े होटल में तो महंगी पेंटिंग्स, टेबल लैम्प, घड़ी आदि भी लगी होती है.

होटल से घर क्या ले जा सकते हैं बिल्कुल फ्री
कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो बिना जानकारी के होटल रूम से कई ऐसी चीजें अपने बैग में डाल लेते हैं, जिन्हें ले जाने की परमिशन नहीं होती है. ऐसे में बेहतर यही होता है कि आप पहले ही होटल स्टाफ से हर चीज की सही जानकारी ले लें. कुछ चीजें कस्टमर को कॉम्प्लिमेंट्री दी जाती हैं. ये चीजें एक बार यूज करने वाली होती हैं. इनमें टूथ ब्रश, शैम्पू, टूथपेस्ट, टिशू पेपर, बॉडी वॉश, ऑयल, कंघी, बॉडी लोशन आप घर ले जा सकते हैं. इन्हें यूज नहीं किया है तो आप इसे अपने बैग में रख लें, कोई भी टोकेगा नहीं.

होटल से कौन सी चीजें नहीं ले जा सकते घर
कुछ होटल में तो स्लिपर, तौलिया भी ले जा सकते हैं, लेकिन कभी भी आप बेड शीट, पिलो कवर, पेंटिंग्स, सीनरी, सजावट के सामान, हैंगर, टेबल वॉच, फ्लावर पॉट, कॉफी, टी मेकर मशीन, प्रेस, हेयर ड्रायर, हॉट वॉटर जग जैसी चीजें ले जाने की भूल न करें. ऐसा करने से आपकी मुसीबत बढ़ सकती है, क्योंकि ये सामान कॉम्प्लिमेंट्री चीजों में शामिल नहीं होती हैं. इनके लिए आप पैसे नहीं देते हैं. किसी-किसी होटल में छोटी सी अलमारी होती है, जिसमें तरह-तरह के ड्रिंक्स, जूस, चॉकलेट, चिप्स आदि भी रखे होते हैं. इन्हें भी आप खा-पी लेते हैं तो आपको अलग से इसके पैसे देने पड़ेंगे.

बेहतर है कि आप होटल में चेक इन करने से पहले ही होटल के स्टाफ से वहां के सभी कायदे-कानून के बारे में पूछ लें. ऐसा नहीं करने पर आपकी गलती नहीं भी होगी तो भी आपको शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है. चेक आउट करते समय अपना सारा सामान, बैग चेक कर लें कि कहीं कुछ गलती से होटल कमरे की चीज तो नहीं रख ली. कई बार बच्चे भी चुपके से कुछ चीजें रख लेते हैं.

इसे भी पढ़ें: सुहागरात के लिए सजाना है कमरा तो गांठ बांध लें ये 6 बातें, न लगाएं ऐसी तस्वीरें, इस तरह फील कराएं एक-दूसरे को कंफर्टेबल

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Five Star Hotel, Lifestyle, Tour and Travels, Travel

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *