हैदराबाद जाने को तैयार थी 6E-5198, शुरू हुई 36B सीट वाली लेडी की तलाश, पर्सनल सामान के बीच निकले… अरेस्‍ट


Delhi IGI Airport: पैसेंजर्स का लापरवाह नजरिया उनके लिए कितनी बड़ी मुसीबत बन सकता है, इसका उदारण एक बार फिर दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला. यह पैसेंजर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-5198 से हैदराबाद जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री पहुंची थी.आईजीआई एयरपोर्ट की सिक्‍योरिटी से जुड़े सीनियर ऑफिसर के अनुसार, सुबह करीब 7:30 बजे टर्मिनल थ्री में ऑटोमेटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (ATRS) नंबर तीन पर पैसेंजर्स के हैंड बैगेज की स्‍कैनिंग चल रही थी. इसी दौरान, सीआईएसएफ के सब इंस्‍पेक्‍टर हरीश कुमार को स्‍क्रीन पर एक लेडीज बैग के अंदर एक संदिग्‍ध चीज दिखाई दी.ATRS ने खोल दी पोलउन्‍होंने बताया कि संदिग्‍ध चीज नजर आते ही बैग को फिजिकल चेक के लिए अगल कर दिया गया. इसके बाद शुरू हुई तफ्तीश में पता चला कि यह बैग इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-5198 से हैदराबाद जा रही एक लेडी पैसेंजर का है. फर्रुखाबाद मूल की इस लेडी पैसेंजर को एयरलाइंस ने सीट नंबर 36 बी आवंटित की है.कुछ ही मिनटों के भीतर इस लेडी पैसेंजर की तलाश पूरी हुई और उसके सामने बैग की तलाशी शुरू हुई. यह बैग लेडी पैसेंजर का पर्सनल लेडीज पर्स था. तलाशी के दौरान, लेडी पैसेंजर के पर्स के भीतर से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इन कारतूसों को लेकर न ही कोई संतोषजनक जवाब दे सकी और न ही कोई दस्‍तावेज प्रस्‍तुत कर सकी.आर्म्‍स एक्‍ट में हुई अरेस्‍टजिसके बाद, सीआईएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए इस लेडी पैसेंजर को आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने खिलाफ आर्म्‍स एक्‍ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में लेडी पैसेंजर से पूछताछ के साथ आगे की कार्रवाई जारी है.FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 07:45 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top