हैदराबाद: अपनी बिरियानी के लिए फेमस हैदराबाद शहर अपनी ऐतिहासिक इमारत के लिए भी पहचाना जाता है. यहां एक ऐसा इतिहासिक दरवाज़ा है जिसका नाम है लाल दरवाजा. यह सन् 1907 में बन के तैयार हुआ था. आज हैदराबाद शहर का एक इलाका लाल दरवाज़ा के नाम से जाना जाता है. इस दरवाज़े को महाराजा किशन प्रसाद जो निज़ाम सरकार के प्रधान मंत्री थे उनके द्वारा बनवाया गया था.

क्या है लाल दरवाज़ा का इतिहास
इतिहास की समझ रखने वाले डाक्टर अजमल अली खान लोकल18 से बात करते हुए बताते हैं कि लाल दरवाज़ा निज़ाम महबूब अली खान ने प्रधान मंत्री महाराजा किशन प्रसाद को ज़मीन दान दी थी. ये दरवाज़ा सन् 1907 में बना. उन्होंने आगे कहा कि इस दरवाज़े के बारे में किताब ‘हैदराबाद के मुहल्ले’ में बहुत सारी बातें लिखी गई हैं.

लाल दरवाज़ा और मां दुर्गा मन्दिर
डाक्टर अजमल अली खान आगे कहते हैं कि जो जमीन दान गई वो गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ाता है. वहां मां दुर्गा के मन्दिर का निमार्ण हुआ है और लाल दरवाज़ा का भी निर्माण हुआ.

लाल दरवाज़ा के अस्तित्व को खतरा
स्थानीय निवासी जावेद जो ऑटो चालक हैं लोकल 18 को बताते हैं कि ये दरवाज़ा बहुत पहले से ही टूट चुका है और सिर्फ एक ही दीवार बची है. डाक्टर अजमल का कहना है कि बहुत तकलीफ़ होती है जब इतिहास मिट जाता है. सरकार को चाहिए की इसके लिए कुछ करे.

कैसे पहुंचें लाल दरवाज़ा
ये दरवाज़ा चारमीनार से बहुत नज़दीक है. 1.3 किमी पर आपको चारमिनार दिख जायेगा. पूरे हैदराबाद से आप बस या मेट्रो से आसानी से लाल दरवाज़ा पहुच सकते हैं.

READ THIS ALSO:  कराची में लैंड हुआ इंडियन एयरलाइंस का प्‍लेन, पाक आर्मी ने खाने में मिलवाया मीठा जहर, और फिर हुआ एक बड़ा ऑपरेशन

FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 20:30 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top