दिल्ली: नवंबर के महीने में हल्की-हल्की ठंड पढ़नी शुरू हो जाती है. जहां सभी लोगों को काफी घूमने का मन करता है. अगर आप भी अपने बच्चे और परिवार के साथ दिल्ली में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आप यहां के चिड़ियाघर जा सकते हैं. जहां आपको चारों तरफ हरियाली के साथ कई नए जानवर देखने को मिलेंगे, तो चलिए जानते हैं कि यहां के चिड़ियाघर में आपको क्या नया खास देखने को मिलेगा और यहां की टिकट की प्राइस क्या है.

यहां हैं 84 प्रजाति के जानवर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 176 एकड़ में फैले नेशनल प्राणी वन्य उद्यान यानी कि चिड़ियाघर में आपको 84 प्रजाति के जानवर और पक्षियां देखने को मिलेगी. इसके अलावा आपको यह दुर्लभ प्रजातियों की पक्षियों को भी दीदार करने को मिलेगा. बता दें कि दिल्ली का चिड़ियाघर एशिया के सबसे अच्छे चिड़ियाघरों में से एक है. जिसे शहर के सबसे दिलचस्प पिकनिक स्पॉट्स माना जाता है. जहां दिल्ली वासी से लेकर विदेशी पर्यटक तक की काफी भीड़ लगी रहती है. वहीं, नवंबर की हल्की सर्दियों में फैमिली के साथ समय बिताने के लिए तो ये एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

चिड़ियाघर में देखेंगे व्हाइट टाइगर

दिल्ली के चिड़ियाघर में 130 प्रजातियों के लगभग 1350 जानवर और परिंदे हैं. इनमें अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों के सरीसृप, स्तनधारी और पक्षी भी शामिल हैं. इसके अलावा यहां 200 प्रकार के पेड़ भी हैं. वहीं, यहां एक लाइब्रेरी भी है. जहां से पेड़, पौधों, पशु-पक्षियों के बारे में जानकारी ली जा सकती है. इस तरह की लाइब्रेरी सिंगापुर या थाईलैंड के चिड़ियाघरों में भी नहीं है.अगर आप अभी तक चिड़ियाघर नहीं गए तो अब जल्द प्लान बनाएं क्योंकि यहां आप अपना पूरा दिन एन्जॉय कर सकते हैं.

READ THIS ALSO:  Rajasthan Top Tourist Places: जन्नत से कम नहीं है राजस्थान की 5 जगह

जानें टिकट की कीमत

वहीं, चिड़ियाघर की टिकट की प्राइस की बात करें, तो वरिष्ठ नागरिकों 40 रूपए, भारतीय वयस्क 80 रूपए और विदेशी पर्यटक के लिए 400 रूपए है. वहीं, ध्यान रहे की चिड़ियाघर शुक्रवार के दिन बंद रहता है.

जानें टाइम और लोकेशन

चिड़ियाघर समय सुबह 9:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुला रहता है. वहीं, इसकी लोकेशन की बात करें, तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट है.

Tags: Best tourist spot, Delhi news, Local18, Travel 18

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top