India Best Wedding Destinations: बीते कुछ सालों से शादियों में कई बदलाव देखने को मिले रहे हैं अब लोग थीम वेडिंग के साथ-साथ डेस्टिनेशन वेडिंग भी करना खूब पसंद कर रहे हैं. सेलिब्रिटीज ने आज के लोगों को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्साहित कर दिया है. अब ज्यादातर हर लड़के-लड़कियां डेस्टिनेशन वेडिंग करना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में शादी करने के लिए आप भारत की इन जगहों जैसे कूर्ग, गोवा, जयपुर, केरल और जिम कॉर्बेट स्थान को ड्रीम वेडिंग बना सकते हैं. आइए जानते हैं भारत के कुछ डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में.
कूर्ग
भारत के कर्नाटक राज्य में मौजूद कूर्ग की शांत पहाड़ियों में बसा एक शानदार जगह है. यहां अपको शांति के साथ-साथ जंगल स्पा, इन्फिनिटी पूल और प्राइवेट झरना का आनंद मिलेगा. इसके अलावा यहां ग्लास हाउस डाइनिंग भी एक शानदार फीचर है जो इस जगह को शादी के लिए बेहद खास बनाते हैं. यहां शादी के फंक्शन्स और बैचलरेट पार्टी के लिए ग्लास हाउस रेस्तरां अवश्य ट्राई करें.
जिम कॉर्बेट
हिमालय की तलहटी में, नैनीताल के फेमस हिल-स्टेशन के पास स्थित जिम कॉर्बेट अपने प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ एक शांत जगह है. यहां नदी के किनारे रोमांटिक डिनर, निजी BBQ और स्पा का मजा ले सकते हैं. कोसी नदी के पास और कॉर्बेट नेशनल पार्क के जंगल से घिरा ये वेडिंग प्वाइंट बेहद शानदार विकल्प हो सकते हैं .
इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव
अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान समुद्र के किनारे करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मुबई का इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव आपके लिए अच्छा हो सकता है. यहां आपको अरब सागर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा. इस वेडिंग प्वाइंट पर शादी करना आपके लिए किसी सपने से कम नहीं होगा. यहां समुद्र किनारे आप डोम रूफटॉप में सनसेट का मजा ले सकते हैं.
जयपुर
डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इंटरकॉन्टिनेंटल जयपुर में 51,000 वर्ग फुट के बैंक्वेट स्थान और खूबसूरत बगीचों के बीच एक शाही शादी की योजना बेहद खास हो सकती है. यहां आपको बेहद शानदार फीचर में रॉयल डाइनिंग शादी को और भी खास बनाएंते हैं.