सड़क पर तो बहुत साइकिल चलायी होगी पर क्या पानी में चलायी है? नहीं तो यहां ट्राय करें ये एडवेंचर स्पोर्ट, टिकट के पूरे पैसे होंगे वसूल

भीमताल: उत्तराखंड की पर्यटक नगरी नैनीताल से लगभग 24 किमी दूर स्थित भीमताल अपनी खूबसूरत वादियों के साथ साथ टूरिज्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है. हर साल लाखों की संख्या में नैनीताल आने वाले ज्यादातर सैलानी भीमताल भी घूमने जाते हैं. यहां की खूबसूरत वादियां और चारों तरफ ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से घिरी भीमताल की खूबसूरत झील पर्यटकों को आकर्षित करती है. इसको देखते हुए भीमताल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत भीमताल झील में वॉटर साइकिलिंग की शुरुआत की है. ये यहां आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

पहला वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट
भीमताल झील में वॉटर साइकिल के संचालक कमल पाण्डे लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताते हैं कि ये भीमताल में उत्तराखंड का पहला इस तरह का वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स है. इसे उनकी कंपनी ग्लोबल एरा प्राइवेट लिमिटेड संचालित कर रही है. वर्तमान में 4 वॉटर साइकिल भीमताल झील में चल रहीं हैं, जो दो प्रकार की हैं सिंगल सीटर और डबल सीटर. इन साइकिलों को ताइवान और यूएसए जैसे दुनिया के दूसरे देशों से यहां लाया गया है. इनकी कीमत 7.5 लाख से 11 लाख तक है.

सेल्फ बेलेंस रहती है साइकिल
वॉटर साइकिल के संचालक कमल ने बताया कि वॉटर साइकिल सेल्फ बेलेंस्ड रहती है, जिससे इसमें बैठना बेहद ही आसान और आरामदायक है. वॉटर साइकिल की राइड के लिए सुरक्षा की दृष्टि से आपको लाइफ जैकेट के साथ-साथ जरूरी निर्देश भी दिए जाते हैं. वॉटर साइकिल का टिकट 500 रुपए है. इस पर बैठने वाले लोग वापसी में चेहर पर संतोषभरी मुस्कान लेकर आते हैं.

READ THIS ALSO:  Rishikesh: 50 रुपये में शुद्ध देशी घी का खाना और रहने के लिए फ्री व्यवस्था, ऋषिकेश में यहां मिलेगी ये सुविधा

पर्यटक भी ले रहे हैं वॉटर साइकिल का आनंद
दिल्ली से भीमताल घूमने पहुंचे पर्यटक आशुतोष कुमार सिंह बताते हैं कि वो अपनी पत्नी के साथ नैनीताल घूमने आए थे. लेक टूर के दौरान जब वे भीमताल पहुंचें तो उन्होंने यहां पैराग्लाइडिंग और अन्य एडवेंचर एक्टिविटी की. उन्हें भीमताल आकर वॉटर साइक्लिंग के बारे में जैसे ही पता लगा तो उन्होंने इस एक्टिविटी को ट्राई किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार इस तरह का वॉटर एडवेंचर देखा. उन्हें भीमताल के खूबसूरत नजारों के बीच पानी में साइक्लिंग करके काफी मजा आया.

FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 12:20 IST

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top