लंदन: लंदन को लगातार 10वें साल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों की वार्षिक रैंकिंग में बेस्ट सिटी चुना गया. ब्रिटेन की राजधानी लंदन ने न्यूयॉर्क, पेरिस और टोक्यो को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्पॉट बरकरार रखा. रियल एस्टेट, टूरिज्म और आर्थिक विकास में ग्लोबल एडवाइजर, रेजोनेंस द्वारा संकलित रैंकिंग, 1 मिलियन यानी 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों का आकलन करती है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन का दबदबा रैंकिंग में हमेशा रहा है. भले ही मूल्यांकन मानदंड हर साल बदलते रहते हैं. रैंकिंग लंदन की ग्लोबल अपील को दर्शाती है. यह एक ऐसा शहर है जो सांस्कृतिक विरासत, मजबूत बिजनेस इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रतीक रहा है. इस साल की रैंकिंग में, पब्लिक परसेप्शन को शामिल किया गया. पहली बार, 30 देशों के 22,000 से अधिक लोगों की राय को शामिल किया गया और विश्लेषण में परसेप्शन बेस्ड डाटा जोड़ा गया. लंदन (यूके) के बाद न्यूयॉर्क (अमेरिका), पेरिस (फ्रांस), टोक्यो (जापान), सिंगापुर, रोम (इटली), मैड्रिड (स्पेन), बार्सिलोना (स्पेन), बर्लिन (जर्मनी) और सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) टॉप 10 में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: पढ़ने में अच्छे होते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, थोड़ी ही देर में समझ आ जाता है पूरा कॉन्सेप्ट, जानें ज्योतिष से…
लंदन ही क्यों बना दुनिया का सबसे बड़ा शहर?
मूल्यांकन में कई अन्य कारकों पर विचार किया गया, जिसमें वातावरण की गुणवत्ता, सांस्कृतिक जीवंतता, भोजन, नाइटलाइफ, खरीदारी और बिजनेस इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है. इसमें रीजनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता का भी आकलन किया. रेजोनेंस के अध्यक्ष और सीईओ क्रिस फेयर ने कहा, “लोग आगे बढ़ रहे हैं और पलायन कर रहे हैं, महामारी के दौरान यह ट्रेंड और बढ़ गया है. लोग न केवल किफायती बल्कि मनमोहक स्थानों की भी तलाश कर रहे हैं. परिणामों से पता चलता है कि दुनिया भर के लोग सबसे बड़े शहरों में रहने, घूमने और काम करने की इच्छा रखते हैं.” (IANS से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: जहरीली हवा से बचने के लिए जरूर पीएं ये ड्रिंक, निकाल देगा शरीर के अंदर पहुंचा हुआ सारा जहर
Tags: London News, Travel
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 17:19 IST