रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट में 6 नवंबर से होगी सफारी की शुरुआत, इन जानवरों को देख सकेंगे पर्यटक


चित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट में यूपी का चौथा रानीपुर टाइगर रिजर्व बन कर तैयार हो गया है. यह अब आने वाले पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है. इससे चित्रकूट आने वाले पर्यटक रानीपुर टाइगर रिजर्व की सैर कर सकेंगे. इसका उद्घाटन नवंबर के पहले हफ्ते में होने जा रहा है. बता दें कि इस टाइगर रिजर्व में बाघ और तेंदुआ के साथ-साथ कई अन्य जानवरों को भी लाया गया है. इनको देखने के साथ ही यहां घूमने आने वाले लोग उनकी तस्वीरों को भी अपने कैमरे में कैद कर पाएंगे.6 नवंबर से सफारी की होगी शुरुआतजानकारी के लिए बता दें कि चित्रकूट रानीपुर टाइगर रिजर्व को 53,000 हेक्टेयर में बनाया गया है. यह यूपी का चौथा रानीपुर टाइगर रिजर्व है. यह अब 6 नवंबर से खुलने जा रहा है. जिसमें घूमने आने वाले लोग खुले आसमान के नीचे बाघों को खुलेआम घूमते देख पाएंगे. जिसके लिए वन विभाग के द्वारा सफारी की शुरुआत की शुरुआत की जा रही है जिसमें बैठकर आने वाले पर्यटक जंगल की सैर कर बाघ, तेंदुआ, हिरण और भालू जैसे अन्य जीव-जंतुओं को रियल में देख सकेंगे.डिप्टी डायरेक्टर ने दी जानकारीरानीपुर टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि 6 नवंबर से पूरे प्रदेश में सफारी की शुरुआत होने जा रही है. इसी क्रम में चित्रकूट के टाइगर रिजर्व में भी सफारी की शुरुआत होने जा रही है. रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट की स्थापना अक्टूबर 2022 में हुई थी. अब यह रानीपुर टाइगर रिजर्व आम पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है जिसका उद्घाटन 6 नवंबर को होगा. इसके बाद चित्रकूट आने वाले लोग रानीपुर टाइगर रिजर्व में जाकर वहां मौजूद सफारी को बुक कर के जंगल की सैर कर सकेंगे और जीव जंतुओं को देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि पर्यटकों के रुकने की भी व्यवस्था की गई है जिसका शुल्क जमा करने के बाद पर्यटक वहां रुक भी सकते हैं.लोकल के लोगों को मिलेगा रोजगारउन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि रानीपुर टाइगर रिजर्व के लिए जितने भी टूरिस्ट गाइड हैं उनको ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इसके साथ ही विभाग के लोगों द्वारा लोकल लोगों को रानीपुर टाइगर रिजर्व से जोड़ा जाएगा जिससे उनको रोजगार मिल सके. जंगल की सैर करवाने वाली सफारी में एक बार में 8 से 10 लोग बैठ पाएंगे.FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 21:12 IST

Source link

READ THIS ALSO:  ये है धनबाद की फेमस जगहें, परिवार के साथ जरूर करें एक्सप्लोर – News18 हिंदी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top