राजस्थान के इस कस्बे को कहते हैं बॉलीवुड की ‘फिल्म सिटी’, कई बार शूटिंग के लिए बना चुके हैं इसे विदेश

Mandawa Rajasthan: आज हम आपको राजस्थान की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शूटिंग के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है और रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड फिल्मों में दर्शाए गए ज्यादातर पाकिस्तान के सीन यहीं फिल्माए जाते हैं। यही नहीं ये जगह एक फेमस टूरिस्ट प्लेस भी है। जानते हैं इसके बारे में।

हमारा भारत बड़ा ही खूबसूरत है, जहां आपको एक से एक सुंदर जगह मिलेंगी और इन्हीं जगहों का सबसे ज्यादा फायदा फिल्म के डायरेक्टर उठाते हैं, क्योंकि शूटिंग के लिए उन्हें कई ऑप्शन मिल जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे फिल्मों में बहुत बार ‘पाकिस्तान’ के तौर पर दिखाया है। इस जगह को तो लोग बॉलीवुड की फिल्म सिटी भी कह देते हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं, राजस्थान के झुंझुनू जिले के मंडावा कस्बे की, जहां बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों की शूटिंग की गई है। बता दें, राजस्थान अपनी समृद्ध संस्कृति, इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में मशहूर है। जिस कारण ये राज्य फिल्मों की शूटिंग के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद बना हुआ है। (

क्यों बॉलीवुड का ‘पाकिस्तान’ कहा जाता है राजस्थान का यह कस्बा

क्यों बॉलीवुड का पाकिस्तान कहा जाता है राजस्थान का यह कस्बा

राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक छोटा-सा कस्बा मंडावा (Mandawa), जहां आपको पुरानी हवेलियां और खूबसूरत किले देखने को मिल जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मों में इस कस्बे को पाकिस्तान के रूप में दर्शाया गया है। बता दें, सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान की शूटिंग भी मंडावा में हुई थी।

READ THIS ALSO:  ग्रेटर नोएडा की 6 जगहें विदेश जैसा कराती हैं फील, कम बजट में मजा आएगा घूमने में, दिल्‍ली जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

फिल्म का पाकिस्तानी बॉर्डर सीन भी यही फिल्माया गया था। इसी के साथ कच्चे धागे, गुलामी, दिल्ली चलो, लव आजकल, गुलामी, पहेली, ए दिल है मुश्किल, मिर्जा, मिमी, बोले चूडियां, पीके, जब वी मेट, डोली की डोली, शुद्ध देसी रोमांस समेत कई बॉलीवुड फिल्मों की यहां शूटिंग हो चुकी हैं।

मंडावा के लोग भी करते हैं एक्टिंग

मंडावा के लोग भी करते हैं एक्टिंग

हर साल बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग यहां बड़े स्तर पर की जाती है। ऐसे मे यहां के लोगों को भी एक्टिंग के रूप में अपना रोजगार मिल जाता है। यूं तो यहां के लोग खेती-बाड़ी से ही अपना जीवन चलाते हैं, लेकिन किसी फिल्म में जब उन्हें छोटो- मोटे रोल करने के लिए बोला जाता है, तो इस मौके को वो हाथ से नहीं जाने देते।

देश-विदेश से घूमने आते हैं यहां के लोग

देश-विदेश से घूमने आते हैं यहां के लोग

ओपन एयर आर्ट गैलरी के नाम से मशहूर मंडावा की स्थापना 18वीं शताब्दी में हुई मानी जाती है। मंडावा केवल बॉलीवुड की ही नहीं, बल्कि देश विदेश में भी काफी फेमस है। हर साल हजारों टूरिस्ट यहां घूमने आते हैं और कस्बे में स्थित हवेलियां, महल, किलों को एक्सप्लोर करते हैं।

इसी के साथ टूरिस्ट मंडावा के साथ-साथ इसके आसपास स्थित इलाके चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर सहित काफी जगहों को एक्सप्लोर करते हैं।

मंडावा में है हेरिटेज होटल

मंडावा में है हेरिटेज होटल

टूरिज्म को देखते हुए मंडावा में है हेरिटेज होटल हैं, जो सदियों पुरानी हवेलियों में बने हैं। यहां आकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप किसी रानी के महल में रह रहे हैं। ये कस्बा बेहद शांत और खूबसूरत है, जहां एक और हरियाली है, तो दूसरी ओर खुले मैदानों और रेत के टीले हैं।

READ THIS ALSO:  जयपुर में एक साथ लें लेपर्ड, लॉयन, टाइगर और एलीफैंट सफारी का आनंद, विदेशी पर्यटक भी आते हैं देखने

कैसे पहुंचे मंडावा

कैसे पहुंचे मंडावा

मंडावा तक आना काफी आसान है और यहां फ्लाइट, रेल और रोड के माध्यम से पहुंचा जा सकता है। अगर आप मंडावा फ्लाइट से आ रहे हैं, तो आपको जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट उतरना होगा, जहां से मंडावा से लगभग 182 किमी दूर है। मंडावा तक पहुंचने के लिए आपको टैक्सी आराम से मिल जाएगी।

वहीं अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो बता दें, मंडावा से लगभग 28 किलोमीटर दूर स्थित झुंझुनू शहर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। झुंझुनू रेलवे स्टेशन नई दिल्ली से अच्छे से कनेक्ट है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top