मुफ्त में कर लें ताजमहल का दीदार, इन 7 दिन तक होगी बिल्कुल फ्री एंट्री, जानें डिटेल्स

World Heritage Week: विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत 19 नवंबर से हो रही है. इसके तहत आगरा के सभी ASI संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों के लिये निशुल्क प्रवेश की सुविधा होगी. इस दौरान ताजमहल में भी मुफ्त एंट्री रहेगी, हालांकि ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए लगने वाली ₹200 की अतिरिक्त टिकट में छूट नहीं दी जाएगी. साथ ही पर्यटकों को लुभाने के लिए अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम भी होंगे.

इस मंदिर से होगी विश्व धरोहर सप्ताह की शुरुआत  
विश्व धरोहर सप्ताह का शुभारंभ पहली बार सोरों जी के सीताराम मंदिर से किया जाएगा. पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस अवसर पर गुप्त काल से लेकर अब तक देशभर के विभिन्न स्मारकों, इमारतों में रामायण से जुड़े प्रसंगों की फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी. पर्यटकों के लिए सीताराम मंदिर में जन सुविधा केंद्र का भी लोकार्पण किया जाएगा.

पर्यटकों के लिए लगाई जाएगी प्रदर्शनी
अतरंजी खेड़ा में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें रामायण से संबंधित प्रदर्शनी विशेष आकर्षण होंगी. यह पहली बार है जब विश्व धरोहर सप्ताह का उद्घाटन किसी संरक्षित स्मारक से किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक स्मारकों के इन स्मारकों के इतिहास और महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें.

ताजमहल में मुफ्त एंट्री का उठाएं लाभ
ताजमहल का दिदार करने लोग दूर-दूर से आते हैं. ऐसे में अगर आप 19 से 25 नवंबर तक ताजमहल के खूबसूरती को देखना चाहते हैं, तो पहुंच जाएं आगरा. दिल्ली से आगरा तक आप बस या गाड़ी से जा सकते हैं. आगरा के लिए रोजाना दिल्ली के कश्मीरी गेट से कई सारी बस चलती हैं. अगर आप किसी और राज्य में रहते हैं तो ट्रेन से भी ट्रैवल कर सकते हैं.

READ THIS ALSO:  2025 में लंबी छुट्टियों का मिलेगा मौका, सही योजना से लें पूरा लाभ: Long Weekends in 2025

Tags: Agra news, Local18, Travel 18

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top