दिल्ली: सर्दी का मौसम आ चुका है और ऐसे में आप फैमिली के साथ घूमने के लिए एक नया और रोमांचक स्थल ढूंढ रहे हैं? तो आपको दिल्ली के बीचों-बीच स्थित एक ये एडवेंचर आइलैंड जरूर जाना चाहिए. दिल्ली में स्थित यह एडवेंचर आइलैंड, जो आइलैंड नाम से ही आकर्षक है. और यह अब सर्दियों में घूमने के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बन चुका है.
क्यों फेमस है दिल्ली का एडवेंचर आइलैंड?यह एडवेंचर आइलैंड दिल्ली के रोहिणी में स्थित है. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन रिठाला मेट्रो स्टेशन है. आपको बता देते हैं कि यह पार्क अपने आप में ही बहुत फेमस है. यहां पर हर उम्र के बच्चों के लिए कुछ ना कुछ है. यहां वाटर पार्क के साथ-साथ एम्यूजमेंट पार्क भी है, जहां पर तरह-तरह के झूले हैं. यहां पर आप अपनी फैमिली और अपने पार्टनर के साथ आकर काफी कुछ एंजॉय कर सकते हैं. इसके अलावा आपको बता दें यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है जैसे कि पीके, लेडीज vs रिकी बहल और प्यार का पंचनामा.
तरह-तरह की हैं राइड्सएडवेंचरस में आपको तरह-तरह के राइड्स मिल जाएंगे, जिनका मजा फैमिली और फ्रेंड के साथ ले सकते है. यहां वाइल्ड व्हील, Z फोर्स, लाइटिंग बोल्ट जैसी राइड्स मिल जाएंगी. बात करें अगर वाटर पार्क कि तो यहां पर अमेजॉन मिस्ट फॉरेस्ट, एक्वा बम्प का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
टिकट लेना ना भूले बात करें अगर टिकट कि तो अडल्ट और बच्चों के लिए 700 रुपए और सीनियर सिटीजन के लिए 700 रुपये है. ये सभी जानकारी पार्क के वेबसाइट पर उपलब्ध है. आप यहां 11 से 7 बजे के बीच कभी भी आ सकते हैं. इसके अलावा यहां आप फूड का भी मजा ले सकते हैं.
Tags: Best tourist spot, Delhi news, Delhi Tour, Local18, Travel 18FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 10:23 IST
Source link