बाराबंकी बना इको टूरिज्म का केंद्र: कई जिलों के सैलानी एडवेंचर पार्क में ले सकेंगे आनंद

बाराबंकी: यूपी की राजधानी लखनऊ से सटा हुआ बाराबंकी जनपद अब इको टूरिज्म का केंद्र बना गया है. प्रदेश सरकार की कुशल नीतियों और जिला प्रसाशन द्वारा किये गए प्रयासों के बदौलत जिले मे पिनाक एडवेंचर पार्क ग्राम तिंदोला तहसील नवाबगंज के निकट किसान पथ बाराबंकी में बनकर तैयार हुआ है.

8 एकड़ में बना है एडवेंचर पार्क
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशक एवं सरकार के साथ हुए करार के बाद 4.5 करोड़ की लागत से बने इस एडवेंचर पार्क में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों के सैलानी अब एडवेंचर एक्टिविटीज़ कर सकेंगे. करीब 8 एकड़ क्षेत्र में फैले इस एडवेंचर पार्क मे लोग रॉक क्लाइंबिंग,  रोप कोर्स, वाटर साईकिलिंग, माउंटेन बाइक, ट्रैंपोलिन, जिपलाइन, ब्रह्मा ब्रिज और आर्चरी का लुत्फ उठा सकते हैं.

टूरिज्म सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा
इस एडवेंचर पार्क से जिले में टूरिज्म सेक्टर को भी काफी बढ़ावा मिला है, तो वहीं, सैकड़ों की संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिला है. बच्चों के लिए यह काफी अच्छी जगह है. क्योंकि मेंटल हेल्थ और फिजिकल हेल्थ आज के समय में बच्चों के लिए काफी जरूरी है.

यहां माउंटेन बाइक ट्रैंपोलिन का उठा सकते हैं लुफ्त
वहीं, टूरिज्म करने आए लोगों ने बताया घूमने फिरने के लिए यह बहुत अच्छी जगह है. देखा जाए तो यह पिनाक एडवेंचर पार्क बाराबंकी जिले में बनने से लोगों को काफी खुशी हुई है. क्योंकि लोग यहां पर वाटर साइकिलिंग, माउंटेन बाइक ट्रैंपोलिन, जिपलाइन का लुप्त उठा सकते हैं और यह फैमिली के साथ घूमने के लिए बहुत बेस्ट है.

बाराबंकी डीएम ने बताया
वहीं, डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया की जनपद बाराबंकी में टूरिज्म सेक्टर इकाई पिनाक एडवेंचर पार्क  बनकर तैयार हुआ है. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशक के द्वारा 4.5 करोड़ का एमओयू किया गया था. सबसे अच्छी बात यह है जो एडवेंचर पार्क है, ये पूरी तरह से संचालित हो चुका है, जिसमें करीब 50 लोगों को रोजगार भी प्राप्त हुआ है और स्थानीय स्तर पर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी काफी सहायक होगा. इस पार्क में जिले के आसपास के लोग भी घूमने आते हैं.

READ THIS ALSO:  आज से जंगल सफारी शुरू, बंगाल टाइगर और एक सींग गैंडा भी देख सकेंगे पर्यटक – News18 हिंदी

Tags: Barabanki News, Local18, Travel, Travel 18

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top