IRCTC Hidden Benefits of Train Tickets: साल के आखिर में ज्यादातर लोग पूरी फैमली के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं. इस यात्रा के लिए लाखों-करोड़ों भरतीय आज भी भारतीय रेलवे को ही चुनते हैं. अगर आपको यात्रा करनी हो और आपके पास ट्रेन का कंफर्म टिकट हो तो मानों खुशी का ठिकाना नहीं होता. क्योंकि यात्रा के सुखद होने की लगभग गारंटी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका ट्रेन का ये कंफर्म टिकट सिर्फ यात्रा की सुविधा ही नहीं देता. बल्कि एक ट्रेन टिकट से आपको कई मुफ्त लाभ और अधिकार मिल मिलते हैं. लेकिन अक्सर लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं. आइए आपको बताते हैं कि ट्रेन का कंफर्म टिकट आपकी कौन-कौनसी सुविधा दे सकता है. बस आपको इस बारे में जानकारी होनी चाहिए.
रेलवे के कंफर्म टिकट पर आपको मिलेंगी ये सुविधाएं
1. जब भी आप यात्रा के लिए कहीं जाते हैं तो आपको रुकने के लिए आपको होटल की जरूरत होती है. लेकिन आपको ये सुविधा इस कंफर्म रेल टिकट से मिल सकती है. अगर आपके पास ट्रेन का कंफर्म टिकट है तो आप IRCTC की डॉरमेट्री यूज कर सकते हैं. जहां पर आप काफी सस्ते यानी की 150 रुपए तक में बेड ले सकते हैं. यह 24 घंटे के लिए ही मान्य होता है.
2. भारतीय रेलवे में AC1, AC2 और AC3 में तकिया, चादर व कंबल सब फ्री मिलता है. गरीब रथ में भी ये सारी फैसिलिटी फ्री मिलती है. AC में अगर आपको यह चीज नहीं मिलती है तो ट्रेन का टिकट दिखाकर इन चीजों को आप पा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा.
3. कई बार ऐसा होता है कि यात्रा करते हुए अचानक तबियत खराब हो जाती है. मेडिकल इमरजेंसी के हालात में ट्रेन में ही फास्ट एड की पूरी सुविधा आपको प्राप्त होगी. आपको बस ट्रेन के RPF जवान को सूचना देनी है. मेडिकल इमरजेंसी की कंडीशन में आप चाहें तो तुरंत 139 पर कॉल कर अपनी बात रख सकते हैं. आपको तुरंत फर्स्ट एड की सुविधा मिलेगी. आप अगर किसी ऐसी ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, जिसमें ये सुविधा नहीं है, तो आपको अगले स्टेशन में इसका इंतजाम भी किया जाएगा.
मेडिकल इमरजेंसी के हालात में ट्रेन में ही फास्ट एड की पूरी सुविधा आपको प्राप्त होगी.
4. राजधानी, दुरंतो या फिर शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेन के टिकट पर आपको मुफ्त खाने की सुविधा भी मिलती है. अगर आपके पास ऐसी प्रीमियम ट्रेन का टिकट है और आपकी ट्रेन 2 घंटे से अधिक लेट होती है तो IRCTC की कैंटीन की तरफ से आपको मुफ्त भोजन दिया जाएगा. अगर आपको भोजन नहीं दिया जाता है तो आप 139 नंबर पर शिकायत भी कर सकते हैं.
5. लगभग सभी रेलवे स्टेशनों पर लॉकर रूम और क्लॉक रूम की सुविधा होती है. ऐसे में आप करीबन 1 महीने तक इन लॉकर रूम और क्लॉक रूम में अपना सामान रख सकते हैं. यानी अगर आपको किसी शहर में जाना है और आप सिर्फ अपना सामान कहीं रखना चाहते हैं तो आप रेलवे की इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको ₹50 से ₹100 प्रति 24 घंटे के हिसाब से शुल्क देना हो सकता है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास ट्रेन का टिकट होना जरूरी है.
6. अगर आपके पास ट्रेन का टिकट है, तो आपको प्लेटफार्म पर बैठ कर ट्रेन का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. आप इसके लिए नॉन AC या फिर AC वेटिंग रूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको टिकट दिखाने की जरूरत पड़ेगी.
Tags: Indian railway, Travel Rules
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 16:12 IST