पैसेंजर्स की मदद के लिए आया APOC, बदल जाएगी एयरपोर्ट की पूरी ‘सूरत’, लंबी लाइनें होंगी अब कल की बात


Airport Predictive Operation Centre: जल्‍द ही देश के दो शहरों के एयरपोर्ट्स की ‘सूरत’ पूरी तरह से बदलने वाली है. इन एयरपोर्ट्स पर लंबी लाइनें और भीड़भाड़ कल की बातें जल्‍द ही कल की बातें हो जाएंगी. यह सब संभव होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से संचालित डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म (Digital Twin Platform) के जरिए. बुधवार को डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लांच कर दिया गया है. साथ ही, इस डिजिटल ट्विन प्‍लेटफार्म को दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित जीएमआर ग्रुप द्वारा संचालित सभी एयरपोर्ट पर लागू करने की तैयारी है.डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म के जरिए पैसेंजर्स एक्‍सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एयरपोर्ट प्रेडिक्टिव ऑपरेशन सेंटर (Airport Predictive Operation Centre) भी तैयार किया गया है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्‍नोलॉजी से लैस डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म के जरिए एयरपोर्ट के एयरसाइड, लैंडसाइड और टर्मिनल की मौजूदा वास्‍तविक स्थिति की जानकारी एपीओसी तक पहुंचेगी. एपीओसी इस जानकारी को संबंधित एजेंसी के साथ साझा करेगी, जिससे यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम से कम किया जा सके और डिस्‍रप्‍शन को कम करते हुए एयरपोर्ट ऑपरेशन्‍स को सीमलेस और बेहतर बनाया जा सके.कुछ इस तरह बदल जाएगा पैंसेंजर्स का एक्‍सपीरियंस

READ THIS ALSO:  ऋषिकेश घूमना है पर बजट टाइट है तो इन जगहों पर करें स्टे, कम पैसे में मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं – News18 हिंदी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top