IGI Airport: अपनी तमाम हसरतों के साथ धनंजय कुमार यादव दुबई जाने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पहुंचा था. आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री में दाखिल होने के बाद धनंजय के सामने एक ऐसा सच सामने आ खड़ा हुआ, जिसने उसके पैरों तले जमीन खिसका दी. इस सच को जानने के बाद ना ही धनंजय का दिमाग काम कर रहा था और ना उससे कुछ बोला जा रहा था.
आपको बता दें कि इसी गुस्ताखी की वजह से धनंजय को न केवल गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है, बल्कि उसके पासपोर्ट को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है. दरअसल, इस कहानी की शुरूआत बिहार के गोपालगंज से होती है. गोपालगंज में रहने वाले धनंजय की तमन्ना यूरोपीय देशों में जाकर रुपया कमाने की थी. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उसने मुन्ना नामक एक एजेंट का सहारा लिया.
आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, मुन्ना ने सरफराज नामक एक अन्य एजेंट की मदद से न केवल किर्गिज़स्तान के वीजा की व्यवस्था कर दी, बल्कि वहां रहने और नौकरी दिलाने का आश्वासन भी दे दिया. इस काम के एवज में उसने एक लाख रुपए वसूले. वहीं, किर्गिज़स्तान जाने से पहले धनंजय को पता चल गया कि उसके पासपोर्ट पर लगा वीजा फर्जी है, लिहाजा उसने इस वीजा पर जाने से इंकार कर दिया.
यह भी पढ़ें: कौन हैं IPS उषा रंगनानी, जिनके नाम की 5 राज्यों में फैली दहशत, खौफ इतना कि विदेश में पनाह को मजबूर हुए अपराधी… आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी का खौफ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि हरियाणा-पंजाब सहित पांच राज्यों में फैला हुआ है. इस खौफ की वजह से उनका स्पेशल ऑपरेशन है. इस ऑपरेशन के तहत उन्होंने अभी तक करीब 250 एजेंट्स को सलाखों के पीछे भेज दिया है. आईपीएस उषा रंगनानी के बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करें.
काश! पहले ही बता दी होती यह बात
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि कुछ समय बाद धनंजय ने विदेश जाने के लिए मुन्ना से फिर संपर्क किया. इस बार बात एक लाख रुपए में दुबई भेजने को लेकर हुई. धनंजय के हां के बाद बार मुन्ना ने उसके लिए दुबई का वीजा की व्यवस्था कर दी. इसके बाद, धनंजय दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गई. एयरपोर्ट जाने से पहले धनंजय से गलती यह हुई कि उसके पासपोर्ट पर लगे किर्गिज़स्तान के वीजा के संबंध में कहीं शिकायत दर्ज नहीं कराई.
यह भी पढ़ें: खुद को बताते थे VFS Global का अफसर, विदेश में नौकरी का दिखाते थे सब्जबाग, लाखों के खेल का हुआ भंडाफोड़, 3 अरेस्ट… सोशल मीडिया में खुद को वीएफएस का अफसर बताकर विदेश में नौकरी की संभावना तलाशने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के कुशी नगर से गिरफ्तार किया है. पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें.
और इस वजह से गिरफ्तार हो गया धनंजय
इसका नतीजा यह हुआ कि आईजीआई एयरपोर्ट पर स्क्रुटनी के दौरान पासपोर्ट पर किर्गिज़स्तान का फर्जी वीजा लगा पाया गया और इस फर्जी वीजा को लेकर धनंजय कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. आखिर में, ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने अपनी शिकायत के साथ धनंजय को एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं एयरपोर्ट पुलिस ने धनंजय के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
Tags: Airport Diaries, Crime News, Delhi airport, Delhi police, Gopalganj news, IGI airport
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 19:07 IST