04 अगर आप अपने बच्चों के साथ जो घूमना चाहते हैं तो देहरादून का देहरादून जू यानी मालसी डियर पार्क घूम सकते हैं. यहां देश – विदेश से एनिमल और बर्ड लवर्स घूमने के लिए आते हैं. यह प्राणी उद्यान 25 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैला हुआ है. जहां दो सींग वाले हिरण , नीलगाय, तेंदुआ, मगरमच्छ , मोर, शुतुरमुर्ग जैसी कई प्रजातियां मिल जाती हैं.
Source link