दिल्ली से डेढ़ घंटे की दूरी पर बसा है मिनी उत्तराखंड, दिखने में लगेगा जन्नत, यहां जानें लोकेशन

Uttrakhand View From Delhi: जिन्हें घूमने-फिरने का शौक होता है वो अक्सर ऐसी जगहों की तलाश करते हैं जो कम बजट में अच्छा व्यू और सारी सुविधाएं दे पाएं. बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपने बिजी लाइफस्टाइल से घूमने के लिए बहुत कम ही समय निकाल पाते हैं. अगर आप पहाड़ों की वादियों में बार-बार जाने के लिए बेचैन हो रहे हैं तो आज हम आपको दिल्ली से सबसे करीब बसे एक जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख आप कहेंगे यह तो मिनी उत्तराखंड जैसा है. आइए जानते हैं लोकेशन…

यह जगह फरीदाबाद में बसी हुई है. फरीदाबाद दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है, यहां पहुंचने के लिए आपको डेढ़ घंटे लगेंगे. यह नगर हरियाणा में स्थित है. यह दिल्ली का एक महत्वपूर्ण उपनगर भी है. फरीदाबाद में स्थित बड़खल झील बहुत ही खूबसूरत है. यह इंसानों द्वारा निर्मित की गई है. यह अरावली पर्वत की चोटियों के पास बसी हुई है. पर्यटक यहां पहुंचकर ठंडे-ठंडे पानी में स्विमिंग करते हैं. यहां से थोड़ी दूरी पर बड़खल गांव है, जिसकी खूबसूरती के आप दीवाने होने वाले हैं.



Source link

READ THIS ALSO:  Free Darshan & Aarti Booking in Ayodhya Ram Mandir - अयोध्या राम मंदिर में निःशुल्क सुगम दर्शन और आरती दर्शन बुकिंग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top