01 साउथ दिल्ली के साकेत में स्थित संजय झील पार्क करीब 170 एकड़ क्षेत्र में हरियाली में फैला हुआ है. जहां आपको सैर-सपाटे से लेकर ढेरों चीजें मिल जाएंगी. जैसे की एंफीथियेटर, साइकिल ट्रैक, बोटिंग, सेल्फी प्वाइंट्स व विश्राम स्थल समेत दूसरी कई सुविधाएं भी उपलब्ध है. वहीं, यहां समय की बात करें तो यह सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन साकेत है.
Source link