कश्मीर ही नहीं…यहां भी है सुंदर-शांत झील, शानदार वादियों को देख मिलेगा सुकून, खर्चा भी नहीं होगा ज्यादा

Tehri Lake: जब एशिया के सबसे बड़े बांध की बात की जाती है तो टिहरी डैम का जिक्र किया जाता है. उत्तराखंड के टिहरी जनपद में स्थित टिहरी बांध में उत्पादित होने वाली बिजली से उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी रोशन होती है. गंगा नदी की दो सहायक नदियों भिलांगना नदी और भागीरथी नदी के संगम पर यह बांध विश्व का ऊंचाई के मामले में पांचवें बांध है.

टिहरी झील नहीं देखी तो क्या देखा!
टिहरी झील आपको बेहद ही सुकून भरा अनुभव देगी. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लगभग 107 किलोमीटर दूरी पर टिहरी झील स्थित है. जहां देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. टिहरी बांध के पास बनाई गई है झील उन लोगों के लिए एक विशेष जगह है, जो लोग शहर की भाग दौड़ से दूर सुकून भरा वातावरण चाहते हैं. क्योंकि यहां आपको शांत झील और उसके चारों ओर ऊंचे -ऊंचे पहाड़ देखने के लिए मिलेंगे. इतना ही नहीं यहां क्रूज और हाउसबोट पर आप अपना वक्त गुजार सकते हैं. यहां आप सिंपल बोटिंग के साथ स्पीड बोटिंग राइट, जेट अटैक बोटिंग और पैरा सेलिंग बोटिंग और वॉटर एडवेंचर गेम्स भी कर सकते हैं.

परिवार-दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट
टिहरी घूमने के लिए आये पर्यटक आसिफ ने बताया कि वह बिहार से यहां घूमने के लिए आए हैं. वैसे तो वह कश्मीर से कन्याकुमारी तक सारा देश घूम चुके हैं, लेकिन जो सुकून उन्हें टिहरी झील के पास आकर मिला है वह कहीं नहीं मिला है. टिहरी झील और उसके आसपास का वातावरण किसी का भी मन मोह सकता है. शहर की भीड़भाड़ से दूर अपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छे वक्त को एंजॉय करने के लिए टिहरी झील सबसे अच्छा स्थान है.

READ THIS ALSO:  सिंगापुर घूमने का है प्‍लान? ट्रैवल लिस्‍ट में जरूर शामिल कर लें ये 5 must-visit स्‍पॉट, विदेश टूर का मजा होगा दोगुना

इसे भी पढ़ें – IITF 2024: इस तारीख तक चलेगा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर, देश-विदेश की चीजें मिलेंगी सस्ते में, जानें लोकेशन और टाइमिंग

एडवेंचर करने के मिलेंगे कई ऑप्शन 
टिहरी झील साहसिक पर्यटन केंद्र है, जहां आप सालभर में कभी भी आ सकते हैं. यहां क्रूज, हाउसबोट, फ्लोटिंग बोट्स हैं, जिनपर आप किसी विशेष दिन के लिए आयोजन कर सकते हैं.अक्टूबर से दिसंबर के बीच का वक्त घूमने के लिए सबसे बेहतरीन हैं. टिहरी झील में सिंपल बोटिंग के साथ स्पीड बोटिंग राइट, जेट अटैक बोटिंग और पैरा सेलिंग बोटिंग और वॉटर एडवेंचर गेम्स भी कर सकते हैं.

Tags: Local18, Travel 18, Uttarakhand news

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top