जमशेदपुर. ठंड के मौसम में प्रकृति अपनी खूबसूरती की झलक हर जगह बिखेर देती है. ऐसी ही सुंदरता का अद्भुत नज़ारा झारखंड के जमशेदपुर की डिमना झील में देखने को मिल रहा है. जैसे खूबसूरती में कश्मीर की डल झील की चर्चा होती है, वैसी ही डिमना झील भी है. इस झील में गुलाबी कमल के फूल खिले हुए हैं, जो इसे और भी आकर्षक बना रहे हैं.
डिमना झील चारों ओर से दलमा की हरी-भरी पहाड़ियों से घिरी हुई है. जब आप झील के नीले पानी पर गुलाबी कमल के फूलों को देखते हैं, तो यह नज़ारा आपको मंत्रमुग्ध कर देता है. दलमा की हरियाली और झील के शांत पानी का यह संगम ऐसा है, जिसे देखना अपने आप में एक अद्भुत अनुभव है.
बिना सेल्फी आगे बढ़ नहीं पातेसुबह-सुबह यहां से गुजरने वाले लोग इस नज़ारे को अपने कैमरे में कैद किए बिना नहीं रह पाते. ऐसा ही एक अनुभव साझा करते हुए रोहित और अर्जुन ने बताया कि वे किसी काम से गुजर रहे थे, लेकिन इस दृश्य को देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी और सेल्फी ली. उन्होंने कहा कि ऐसा दृश्य पहली बार जमशेदपुर में देखा और इसे हमेशा याद रखना चाहेंगे.
खिंचे चले आते हैं लोगस्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सरकार यहां थोड़ी और सफाई और सुविधाओं का ध्यान रखे, जैसे बोटिंग की सुविधा और पर्यावरण की देखभाल, तो डिमना झील एक बड़ा पर्यटन स्थल बन सकता है. झारखंड की यह खूबसूरत झील पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम है. अगर आप इस अद्भुत दृश्य का आनंद लेना चाहते हैं तो इस सर्दी में डिमना झील जरूर जाएं.
Tags: Jamshedpur news, Local18, Travel Destinations, Winter seasonFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 17:13 IST
Source link