एयर ट्रैवल की है तैयारी, तो जान लें यह नियम, कहीं भरनी न पड़ जाए मोटी रकम


Last Updated:December 24, 2024, 10:51 ISTNew Airline Baggage Policy: एयरपोर्ट के प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक प्‍वाइंट पर पैसेंजर की बढ़ती भीड़ को देखते हुए बीसीएएस ने सभी एयरलाइंस को हैंडबैग के तौर पर सिर्फ एक ही बैग की इजाजत देने के लिए कहा है. इस बारे में क्‍या कहते हैं एयर…और पढ़ेंNew Airline Baggage Policy: यदि आप भी एयर ट्रैवल की तैयारी में हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद खास है. घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले आप ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटीज (बीसीएएस) की हैंड बैगेज पॉलिसी को अच्‍छी तरह से समझ लीजिए. कहीं ऐसा ना हो कि आप एयरपोर्ट पहुंचे और नए नियमों के बारे में पता न होने की वजह से आपको बेवजह परेशानियों का सामना करना पड़ जाए.

जी हां, प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक प्‍वाइंट पर लगातार बढ़ रही पैसेंजर की भीड़ को देखते हुए ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटीज (बीसीएएस) और एयरपोर्ट की सुरक्षा संभाल रही सेंट्रल इंटस्ट्रियल सिक्‍योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने हैंड बैग पॉलिसी को लेकर सख्‍ती कर दी है. बीसीएएस और सीआईएसएफ की सख्‍ती के चलते अब एयरलाइंस भी हैंड बैगेज पॉलिसी को लेकर एक्टिव हो गई है.

यह भी पढ़ें: IndiGo लेकर आई एक्सक्लूसिव गेटअवे SALE, सोच से सस्‍ती है डोमेस्टिक फ्लाइट, सच हो सकता है इंटरनेशन टूर का सपना… इंडिगो एयरलाइंस एक्सक्लूसिव गेटअवे सेल लेकर आई है. इस सेल डोमेस्टिक फ्लाइट के साथ-साथ इंटरनेशनल फ्लाइट पर भी उपलब्‍ध है. कितने रुपयों में उपलब्‍ध है एयर टिकट, जानने के लिए क्लिक करें.

7 किलो का एक बैग ले जाने की होगी इजाजतदरअसल, बीसीएएस की हैंड बैगेज पॉलिसी के अनुसार अब एक पैसेंजर के साथ एक ही बैग बतौर हैंड बैगेज एयरक्राफ्ट के भीतर ले जाने की इजाजत होगी. अब पैसेंजर भले ही डोमेस्टिक फ्लाइट से फ्लाइट कर रहे हों या फिर इंटरनेशनल फ्ललाइट से एयर ट्रैवल के लिए जा रहे हों, उन्‍हें एयरक्राफ्ट के भीतर सिर्फ एक ही हैंग बैगेज या केबिन बैगेज ले जाने की इजाजत दी जाएगी. अतिरिक्‍त बैगेज पैसेंजर को चेकइन कराना होगा.

READ THIS ALSO:  छुट्टियों में इस देश घूमने का है प्‍लान, तो जान लें कुछ खास बातें, नहीं तो सपनों पर फिरेगा पानी, बर्बाद होंगे...

एयर इंडिया के अनुसार, यदि आप इकनॉमी या प्रीमियम इकोनॉमी क्‍लास में ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको सिर्फ 7 किलो तक का एक हैंड बैगेज एयरक्राफ्ट में ले जाने की इजाजत होगी. वहीं आप फस्‍ट क्‍लास या बिजनेस क्‍लास में सफर कर रहे हैं तो यह लिमिट करीब 10 किलो होगी. एयरलाइंस के अनुसार, इस बैगेज ही हाइट 55 सेंटीमीटर (21.6इंच) लेंथ 40 सेंटीमीटर(15.7 इंच) और विड्थ 20 सेंटीमीटर (7.8 इंच) से अधिक नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: मियां-बीवी की साथ में पोस्टिंग, घर के पास मिलेगी तैनाती, चॉइस ट्रांसफर का भी विकल्‍प… सीआईएसएफ ने अपनी नई ट्रांसफर पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. इन नई ट्रांसफर पॉलिसी का लाभ सीआईएसएफ के 1.94 लाख नॉन गजेटेड ऑफिसर और जवानों को मिलेगा. क्‍या है नई पॉलिसी में खास, जानने के लिए क्लिक करें.

2 मई से पहले की है टिकट बुकिंग, मिलेगी यह छूटएयर इंडिया के अनुसार, पैसेंजर के हैंड बैगेज का टोटल डाइमेंशन 115 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होना चाहिए. इसके अलावा, यदि हैंड बैगेज का कुल वजन निर्धारित बैगेज अलाउंस से ज्‍यादा है या केबिन बैगेज का आकार निर्धारित मानकों से अधिक है तो पैसेंजर्स को एडिशनल बैगेज चार्जेज का भुगतान करना पड़ सकता है. इसके साथ ही, यदि आपने 2 मई 2024 से पहले अपनी टिकट बुक कराई है तो इकॉनोमी पैसेंजर के लिए यह छूट 8 किलोग्राम होगी.

वहीं, प्रीमियम इकोनॉमी के पैसेंजर के लिए यह छूट 10 किलो और फर्स्ट या बिजनेस क्‍लास के लिए 12 किलो होगी. यदि आपने 2 मई 2024 से पहले अपना टिकट बुक कराया है और उसमें किसी भी तरह का संशोधन 2 मई 2024 के बाद कराया है तो आपको सात किलो तक का हैंड बैगेज एयरक्राफ्ट में जाने की इजाजत मिलेगी.

READ THIS ALSO:  प्राकृतिक सुंदरता और रहस्यमयी कहानियों से जुड़ा है मंडी का इतिहास, पौराणिक झीलें और मंदिर बढ़ाते हैं खूबसूरती

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर आंखों ने दिया धोखा, सामने आ गया हैरान करने वाला सच, रेक्‍टम से निकला ₹72 लाख का सोना… आईजीआई एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर की आंखों ने ऐसा धोखा दिया कि उसके रेक्‍टम में साढ़े सात घंटे से छिपा 72 लाख का राज पल भर में बाहर आ खड़ा हुआ. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

हैंड बैगेज को लेकर क्‍या हैं इंडिगो के नियमवहीं, इंडिगो एयरलाइंस की बात करें तो एक पैसेंजर 115 सेंटीमीटर डाइमेंशन वाले बैग को बतौर केबिन बैगेज ले जा सकते हैं. इस बैग का भार किलो से अधिक नहीं होना चाहिए. इंडिगो एयरलाइंस एक हैंड बैग के साथ पैसेंजर को एक पर्सनल बैग भी ले जाने की इजाजत दे रही है, जिसमें लेडीज पर्स और छोटा लैपटॉप बैग शामिल है. यहां एयरलाइंस ने साफ किया है कि लेडीज पर्स और लैपटॉप बैग का भार 3 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए.

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top