Best Sunset Spot In UP: वैसे तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व वन्य जीवों के लिए मशहूर है. लेकिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तमाम टूरिस्ट स्पॉट ऐसे हैं जो पर्यटकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. इन दिनों शारदा सागर डैम पर सूर्यास्त देखने वालों की भीड़ उमड़ती है. दरअसल इस स्पॉट पर मन मोहने वाले सनसेट का नजारा. देखने को मिलता है. ऐसे में बाहरी पर्यटकों के साथ ही साथ स्थानीय पर्यटक भी इस स्पॉट का रुख करते हैं.
यूपी में घूमने की परफेक्ट जगह
आमतौर पर तो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर करने आने वाले पर्यटक मुख्य रूप से टाइगर का दीदार करने के लिए ही आते हैं. लेकिन टाइगर सफारी के इतर पीलीभीत में तमाम ऐसे टूरिस्ट स्पॉट हैं. जो दूर दराज से आए पर्यटकों के साथ ही साथ स्थानीय पर्यटकों के लिए भी काफी रोमांचक साबित हो रहे हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तकरीबन 25 वर्ग किमी. क्षेत्र में शारदा सागर डैम स्थित है.
इस डैम के एक किनारे पर खूबसूरत चूका बीच बना है. जो पर्यटकों को गोवा जैसा अनुभव उत्तर प्रदेश में ही देता है. तो वहीं डैम के दूसरे छोर पर पीलीभीत जिले को उत्तराखंड से जोड़ने वाली सड़क बनी है. शाम को डैम पर सूर्यास्त देखने के शौकीनों का मेला सा लगा रहता है.
इसे भी पढ़ें – चूका बीच नहीं, रात में यहां से करें पीलीभीत टाइगर रिजर्व का दीदार, ऐसे करें बुकिंग
ऐसे पहुंचें शारदा सागर डैम
अगर आप भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के शारदा सागर डैम के किनारे से सूर्यास्त का अनुभव लेना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीलीभीत जिला मुख्यालय से वेरिफिकेशन प्वाइंट पहुंचना होगा. जहां से जंगल के रास्ते आप शारदा सागर डैम पहुंच सकते हैं. यह डैम पीलीभीत से कुल 53 किमी की दूरी पर है.
चूका बीच देखना न भूलें
अगर आप पीलीभीत टाइगर रिजर्व जा रहे हैं, तो आप चूका बीच की खूबसूरती देखना न भूलें. यह यूपी का एकमात्र बीच है, जहां से दिखने वाले नजारे बहुत कमाल के होते हैं.
Tags: Local18, Pilibhit news, Travel 18
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 14:59 IST