Must-Visit UNESCO World Heritage Sites of India: भारत अपनी समृद्ध धरोहर और प्राचीन संरचनाओं के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. देश के कई ऐसे हिस्से हैं, जहां ऐसे कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों को संजोए संरचनाएं मौजूद हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया है. ये स्थल न केवल भारतीय इतिहास की झलक पेश करते हैं, बल्कि वास्तुकला की अद्भुत कारीगरी का भी नमूना हैं. बता दें कि भारत में ऐसे 43 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट हैं. अगर आप भी अपने देश की समृद्ध धरोहर साइट्स को करीब से देखना चाहते हैं, तो इन 5 मस्ट-विजिट प्लेस(UNESCO World Heritage Sites of India) पर जरूर पहुंचें. निश्चित रूप से, ये जगहें आपको अपने अतीत से जोड़ने का काम करेंगी.
एक बार जरूर विजिट करें भारत के इन यूनिस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट पर-
ताजमहल, आगरातो शुरुआत हम ताजमहल से करते हैं. यूनिस्को साइट की बात हो और उसमें ताजमहल(Taj Mahal, Agra) का जिक्र न हो, यह असंभव है. इसे मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था. सफेद संगमरमर से बना यह खूबसूरत स्ट्रक्चर अपनी जटिल नक्काशी और अद्भुत शिल्पकला के लिए प्रसिद्ध है. मुगल वास्तुकला के मास्टर पीस, ताजमहल में फारसी, इस्लामी और भारतीय शैली का मिश्रण है. हर साल बड़ी संख्या में दुनियाभर के टूरिस्ट यहां आते हैं. आपको बता दें कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय आप इसे जरूर देखने पहुंचें, तब संगमरमर सुनहरे रंग में नहाया हुआ प्रतीत होता है और कमाल का दिखता है.
कर्नाटक का हम्पीकर्नाटक के हम्पी(Hampi, Karnataka) को आर्कोलॉजिकल सरप्राइज माना जाता है. यह कभी विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हुआ करता था और इसके अवशेष एक स्वर्णिम अतीत की कहानी बताते हैं. पहाड़ियों और पत्थरों की पृष्ठभूमि में बसा यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल अपने खूबसूरत मंदिरों और आश्चर्य में डालने वाले खंडहरों के लिए प्रसिद्ध है. यहां के प्रमुख आकर्षणों की बात करें तो विजया विट्ठल मंदिर, विरुपाक्ष मंदिर काफी खूबसूरत हैं. यहां ट्रेकिंग और बोल्डरिंग आदि की भी व्यवस्था है. यह स्थान एडवेंचर के शौकीनों और कपल्स के लिए भी स्वर्ग है.
अजंता की गुफाएं, महाराष्ट्रअजंता(Ajanta Caves, Maharashtra) में मौजूद पहली बौद्ध गुफा स्मारक, दूसरी और पहली शताब्दी ईसा पूर्व की हैं. गुप्त काल यानी 5वीं और 6वीं शताब्दी ई. के दौरान इसमें कई गुफाएं जोड़ी गईं. अजंता की पेंटिंग और मूर्तियां, बौद्ध धार्मिक कला की उत्कृष्ट कृतियां मानी जाती हैं. ये गुफाएं चट्टानों को काटकर बनाई गई हैं. यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल अपनी उत्कृष्ट कृतियों के रूप में दुनियाभर में फेमस है.
कोणार्क सूर्य मंदिर, ओडिशाइंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना देखना है कोणार्क सूर्य मंदिर(Konark Sun Temple, Odisha) पहुंचें. यह यूनेस्को धरोहर स्थल, 13वीं शताब्दी में बनाया गया था और इसे सूर्य देवता को समर्पित किया गया था. आज इसका अधिकांश हिस्सा खंडहर में बदल चुका है, लेकिन इसके बचे हुए ढांचे, अपनी जटिल नक्काशी और विभिन्न दृश्यों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है.
खजुराहो, मध्य प्रदेशखजुराहो(Khajuraho, Madhya Pradesh) अपनी एरोटिक स्कल्पचर के लिए दुनियाभर में फेमस है. यह मंदिर परिसर जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाता है, जिनमें धर्म, प्रेम और पौराणिक कथाएं शामिल हैं. ये मंदिर चंदेल वंश की रिच कलात्मक सोच और इंटेलेक्चुअल मैच्योरिटी को दर्शाता है. बता दें कि चंदेल वंश साल 950 से 1050 के बीच शासक थे और उसी दौरान इसे बनवाया गया था. अगर आप इस स्थान की यात्रा करने की सोच रहे हैं, तो बता दें कि आपको यहां लगभग 20 मंदिर मिलेंगे, जो हिंदू और जैन धर्म का प्रतिनिधित्व करते हैं.
Tags: Domestic Travel, Travel, Travel DestinationsFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 11:01 IST
Source link