इमिग्रेशन अफसर ने मेरे साथ… विदेशी महिला ने बताई भयावह आपबीती, IGIA से FRRO तक मचा हड़कंप

IGI Airport: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कुछ एजेंसियों के बीच बीते दो दिनों से हड़कंप मचा हुआ है. इस हड़कंप की वजह जेद्दा से आई हिबा अली नामक एक महिला द्वारा ब्‍यूरो आफ इमिग्रेशन के सीनियर अफसर पर लगाए गए गंभीर आरोप हैं. 15 नवंबर को सउदिया एयरलाइंस की फ्लाइट SV 758 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची हिबा ने अपनी आपबीती में इमिग्रेशन अफसर को लेकर कई गंभीर बातें कही हैं.

दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) को भेजी आपबीती में हिबा ने बताया है कि आईजीआई एयरपोर्ट के इमिग्रेशन काउंटर पर 15 नवंबर की शाम मेरे साथ हुई घटना का अनुभव बेहद भयावह था. मुझको लेकर इमिग्रेशन काउंटर पर मौजूद अफसर का व्‍यवहार न केवल गैरपेशेवर और अपमानजनक था, बल्कि बेहद भेदभावपूर्ण भी था. और, इस तरह के व्‍यवहार को मैं किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्‍त नहीं कर सकती हूं.

यह भी पढ़ें: कूरियर कंपनी से मिला था सुराग, नांगलोई में हुई NCB की छापेमारी, ₹900 करोड़… और फटी रह गईं सबकी आंखें… नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने तस्‍करी के इरादे से लाई गई 82 किलो कोकीन जब्‍त की है. यह बरामदगी जनकपुरी स्थिति एक कूरियर कंपनी से मिली सुराग की मदद से की गई है. एनसीबी का यह पूरा ऑपरेशन जानने के लिए क्लिक करें.

लगातार अपमानित करते रहे इमिग्रेशन अफसर
हिबा ने आगे लिखा है कि मैं जेद्दा से आने वाली फ्लाइट SV758 से बिजनेस क्‍लास में सफर कर आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थी. प्रोटोकॉल के मुताबिक, इमिग्रेशन चेक के लिए मैं निर्धारित बिजनेस क्‍लास लेन में पहुंच गई. बिजनेस क्‍लास के काउंटर पर मौजूद इमिग्रेशन अफसर मुझे देखते ही चींख पड़े. उन्‍होंने पहले मुझ पर ट्रैवल क्‍लास के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया, फिर बेहद अपमानजनक तरीके से मुझसे सवाल पूछने लगे.

READ THIS ALSO:  Himachal Pradesh: धर्मशाला जाएं तो ये वॉटरफॉल देखना न भूलें, खूबसूरती ऐसी कि वापस जाने का दिल नहीं करेगा

हिबा का आरोप है कि बिजनेस क्‍लास का वैध बोर्डिंग पास दिखाने के बावजूद वह मेरे साथ नकेवल अपमानजनक तरीके से बात करते रहे, बल्कि लगातार अपमानित करते रहे. इमिग्रेशन अफसर के व्‍यवहार में लगातार भेदभाव और पक्षपात की बू आ रही थी. हिबा ने आगे लिखा है कि मुझे जानबूझ कर निशाना बनाया गया और इस तरह से परेशान किया गया, जैसा कोई पैसेंजसर कभी भी अनुभव नहीं करना चाहेगा.

यह भी पढ़ें: एक दिन में टेकऑफ हुए 3100 प्‍लेन, 5 लाख पैसेंजर ने किया एयर ट्रैवल, फिर बेहद खास बन गई 17/11 की तारीख… एक दिन में 3100 प्‍लेन के टेकऑफ और 5 लाख यात्रियों के हवाई सफर ने 17 नवंबर 2024 को बनाया ऐतिहासिक तारीख बना दिया है. देश में पहली बार एक दिन में 5 लाख से अधिक यात्रियों ने हवाई सफर कर नया रिकार्ड दर्ज किया है.

हिबा ने डायल पर भी उठाए सवाल
और, यह सब उस इंटरनेशनल एयरपेार्ट पर हुआ है, अपने सर्विसेज को लेकर हमेशा हाई स्‍टैंडर्ड की बात करता है. हिबा ने डायल को लिखा है कि पैसेंजर्स के साथ अपमानजनक व्‍यवहार करने वाले अफसरों की ऐसे महत्‍वपूर्ण पदों पर मौजूदगी गंभीर सवाल खड़े करती है. इस तरह का व्‍यवहार पैसेंजर्स का न केवल अपमान है, बल्कि एयरपोर्ट की इमेज को भी चोंट पहुंचाता है.

Tags: Airport Diaries, Aviation News, Delhi airport, IGI airport

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top