आ गया है पासपोर्ट पर विदेश का ठप्पा लगाने का वक्त, IRCTC सस्ते में दे रहा है Bali घूमने का मौका

IRCTC Tour Package 2024: अगर आप लंबे समय बाली घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो अब समय पैकिंग करने का आ गया है। दरअसल IRCTC दिवाली ऑफर में एक बाली का शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। जो 12 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में।

अगर आप लंबे समय से इंटरनेशनल ट्रिप करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लि. (IRCTC) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। जिसके जरिए आप कम पैसों में बाली (Bali) एक्सप्लोर सकते हैं। बता दें, बाली इंडोनेशिया में स्थित है, जो बेहद ही खूबसूरत आइलैंड है। देश और दुनिया से यहां लाखों टूरिस्ट हर साल घूमने आते हैं। ये एक फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। यही नहीं कपल्स यहा पर हनीमून मनाने भी आते हैं। आइए ऐसे में जानते हैं IRCTC बाली टूर पैकेज के बारे में, इसे बुक करने के लिए कितने पैसे देने होंगे

IRCTC पैकेज के बारे में

IRCTC पैकेज के बारे में

IRCTC का बाली टूर पैकेज दिवाली स्पेशल है। जिसका नाम “PUJA SPECIAL AMAZING BALI EX MUMBAI” टूर पैकेज है। इस पैकेज के जरिए बाली के फेमस टूरिस्ट प्लेस को देखना मौका मिलेगा। पैकेज को बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com/pacakage पर जाना होगा। जहां आप जरूरी डिटेल्स डालकर अपनी टिकट कंफर्म कर सकते हैं।

कितने दिन का पैकेज

कितने दिन का पैकेज

बाली टूर पैकेज एक हवाई टूर पैकेज है, जो 4 रात और 5 दिन के लिए होगा। इसमें बाली के सभी मुख्य धार्मिक स्थलों की सैर कराई जाएगी। ये पैकेज 12.11.2024 से शुरू होगा और 17.11.2024 को समाप्त होगा। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों के लिए मुंबई से बाली (इंडोनेशिया) जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है।

IRCTC की ओर से मिलने वाली सुविधा के बारे में

READ THIS ALSO:  Gorakhpur News: अब चिलुआताल बनेगा नया पर्यटन हब, घाट होगा 560 मीटर लंबा, लागत आएगी 20 करोड़ रुपए
 IRCTC की ओर से मिलने वाली सुविधा के बारे में

IRCTC अपने हर टूर पैकेज में यात्रियों को कई बेसिक सुविधा प्रदान करता है, ताकि सफर के दौरान किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो। इस पैकेज में भी यात्रियों की हर जरूरत का ख्याल रखा गया है। फ्लाइट्स और ट्रिप के दौरान यात्रियों को खाने- पीने की सुविधा दी जाएगी। साथ होटल की बुकिंग भी पैकेज में शामिल है। वहीं बाली पहुंचने के बाद एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रैवल करने के लिए गाड़ी की सुविधा भी दी जाएगी।

पैकेज की कीमत के बारे में

पैकेज की कीमत के बारे में

IRCTC ने टूर पैकेज का किराया अलग-अलग तय किया है। जो इस प्रकार है:-

  • सिंगल ऑक्यूपेंसी की टिकट बुक करने वालों के लिए- 99600 रुपए
  • डबल ऑक्यूपेंसी की टिकट बुक करने वालों के लिए- 89900 रुपए
  • ट्रिपल ऑक्यूपेंसी की टिकट बुक करने वालों के लिए- 89900 रुपए
  • 2 से 11 साल के बच्चे के साथ (विद बेड)- 84700 रुपए
  • 2 से 11 साल के बच्चे के साथ (विदाउट बेड)- 80200 रुपए

कैसे करें बुकिंग, जानें- IRCTC के नियम

कैसे करें बुकिंग, जानें- IRCTC  के नियम

IRCTC के नियम के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com/pacakage पर जाकर बुकिंग करनी होगी। वहीं नियम के अनुसार 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बुकिंग केवल IRCTC ऑफिस में की जा सकती है। इसी के साथ 2 से 11 साल के बच्चों के माता- पिता आयु प्रमाण पत्र अपने साथ रखें। वहीं अगर आपकी फ्लाइट छूट जाती है, तो IRCTC जिम्मेदार नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top